बिहार

ग्रामीणों ने किया ऐसा.. दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई राजधानी एक्सप्रेस

rajdhani ग्रामीणों ने किया ऐसा.. दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई राजधानी एक्सप्रेस

खगड़िया। ग्रामीणों की सतकर्ता से बुधवार को बिहार के खगड़िया में डाउन दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बची। बताया जा रहा है कि बुधवार की सबुह साढ़े सात बजे के आसपास मानसी प्रखंड के बख्तियारपुर गांव के पास एक एलआईसी एजेंट सुशील कुमार सिंह ने ट्रेन की टूटी हुई पटरी देखी और इसकी सूचना मानसी प्रखंड के प्रमुख बलवीर चांद को दी। बलवीर मानसी स्टेशन के पास ही रहते हैं और उन्होंने मानसी स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के फोन नंबर पर कॉल किया तो किसी ने जवाब नहीं दिया।

rajdhani ग्रामीणों ने किया ऐसा.. दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई राजधानी एक्सप्रेस

जिसके बाद वो चांद आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और वहां मौजूद जवानों को पटरी टूटी होने की जानकारी दी। तब तक 13236 राजधानी ट्रेन बख्तियारपुर गांव के पास आ चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के पिडब्ल्यूआई और आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने लोको पायलट को फोन कर राजधानी ट्रेन को बख्तियारपुर गांव के पास रुकवाया। इसके बाद मौके पर जाकर जायजा लिया गया। इसके बाद जुगल प्लेट लगाकर ट्रेन को 13 मिनट देर से रवाना किया गया।

Related posts

सीबीआई जांच से गुस्साएं राजद कार्यकर्ता, फूंका सीएम-पीएम का पुतला

Pradeep sharma

सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को बताया गलत

Rani Naqvi

झारखण्ड के डीजीपी डीके पांडेय अलग-थलग, एडीजी ऑपरेशन मुरारी लाल ने खारिज की अलग होने की खबर

bharatkhabar