featured धर्म

Vijaya Ekadashi: विजया एकादशी आज, जानें व्रत के नियम, शुभ मुहूर्त और पारण की विधि

Vijaya Ekadashi Vijaya Ekadashi: विजया एकादशी आज, जानें व्रत के नियम, शुभ मुहूर्त और पारण की विधि

फागुन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) के नाम से जाना जाता है विजया एकादशी तिथि इस बार 2 दिन यानी 26 और 27 फरवरी को पड़ रही है। लेकिन उदया तिथि की मान्यता के अनुसार विजया एकादशी का व्रत 27 फरवरी यानी आज रखा जाएगा। तो आइए जानते हैं व्रत के नियम, शुभ मुहूर्त और पारण का समय

पापांकुशा एकादशी

विजया एकादशी के दिन इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप एकादशी का उपवास करते हैं तो अति उत्तम बात है और यदि नहीं करते हैं तो आपको इस दिन सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए। एकादशी के दिन चावल और भारी खाद्य पदार्थ का सेवन वर्जित है। वहीं रात्रि के वक्त पूजा उपासना का बेहद महत्व है। इस दिन क्रोध ना करें और दान पुण्य से जुड़े कामों से जुड़े रहे।

पूजा का शुभ मुहूर्त

माघ मास कृष्ण पक्ष की एकादशी का आरंभ 26 फरवरी सुबह 10:30 बजे से हुआ है। जिसका अंत 27 फरवरी सुबह 8:13 पर हो जाएगा। लेकिन उदया तिथि के अनुसार विजया एकादशी का प्रभाव पूरे दिन रहेगा। ऐसे में एकादशी का व्रत रखने वाली महिलाओं को आज के दिन व्रत रखना चाहिए।

mokshada ekadashi Vijaya Ekadashi: विजया एकादशी आज, जानें व्रत के नियम, शुभ मुहूर्त और पारण की विधि

पारण का समय

विजया एकादशी व्रत के पारण के लिए शुभ समय 28 फरवरी सोमवार के दिन सुबह 6:30 से 9:00 तक है। इस बीच व्रती महिलाएं अपने व्रत का पारण कर सकती है।

कैसे करें पूजा-

– सुबह उठकर स्‍नान करने के बाद साफ वस्‍त्र पहनें और एकादशी का व्रत रखें।

– घर के मंदिर में पूजा करने से पहले एक वेदी बनाकर उस पर (उड़द, मूंग, गेहूं, चना, जौ, चावल और बाजरा) रखें।

– वेदी के ऊपर एक कलश की स्‍थापना करें और उसमें आम या अशोक के 5 पत्ते लगाएं।

– वेदी पर भगवान विष्‍णु की मूर्ति या तस्‍वीर रखें।

– भगवान विष्‍णु को पीले फूल, ऋतुफल और तुलसी दल समर्पित करें।

– धूप-दीप से विष्‍णु की आरती उतारें।

– शाम के समय भगवान विष्‍णु की आरती करने के बाद फलाहार का सेवन करें।

– रात्रि के समय सोए नहीं बल्‍कि भजन-कीर्तन करते हुए जागरण करें।

– अगले दिन सुबह किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं, दान-दक्षिणा देकर विदा करें।

– ब्राह्मण को दान देने के बाद खुद भी भोजन कर व्रत खत्म करें।

Related posts

उत्तराखंड में 7 जुलाई तक अलर्ट जाड़ी किया गया।

Kumkum Thakur

4 करोड़ रुपये भगवान वेंकटेश्वर के लिए बने मुसीबत

shipra saxena

Virat Record: स्मिथ, रूट और विलियमसन तीनों को ODI में मात दे रहे भारतीय कप्तान, जानिए दिलचस्प आंकड़े

Aditya Mishra