featured देश यूपी राज्य

विजय रूपाणी ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा- अमेठी के लोग भी गुजरात काम करने आते हैं

VIJAY RUPANI विजय रूपाणी ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा- अमेठी के लोग भी गुजरात काम करने आते हैं

नई दिल्ली:  आगामी लोकसभा चुनाव के महज कुछ महीने ही बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी अपनी अपनी सियासी  जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। साथ ही सभी नेता एक दूसरे के ऊपर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी दौर को आगे बढ़ाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

VIJAY RUPANI विजय रूपाणी ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा- अमेठी के लोग भी गुजरात काम करने आते हैं

बेरोजगारी को लेकर कसा तंज

बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुये गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने गुरुवार को कहा कि राहुल के संसदीय क्षेत्र से भी लोग काम के लिए गुजरात आते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात ‘‘अवसरों की भूमि’’ है, जो देशभर के लोगों को रोजगार प्रदान करता है और उत्तर प्रदेश का अमेठी भी इससे अछूता नहीं है.’’

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज- कैमरों के सामने पोज देने की बजाय खदान में फंसे मजदूरों को बचाइए

रूपाणी ने कहा, ‘‘गुजरात अवसरों की भूमि है. स्थानीय लोगों के अलावा, अन्य राज्यों के लोग बड़ी संख्या में यहां काम कर रहे हैं. यह दर्शाता है कि गुजरात में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं.’’ सूरत शहर में ‘रोजगार मेला’ के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए आयोजित एक समारोह में उन्होंने यह बात कही.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी-‘गब्बर सिंह टैक्स’ को GST बनाने की कोशिश कर रहे हैं मोदी

गुजरात में रूपाणी सरकार ने 26 दिसंबर को एक साल पूरे किए हैं. एक साल पूरे होने पर रूपाणी सरकार अपने कामों को लेकर जनता के सामने जा रही है. राज्य के पांच जगहों पर जॉब फेयर का भी राज्य सरकार ने आयोजन किया है जिसमें लगभग 12 हजार युवाओं को नौकरी दी गई है. रूपाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को जॉब सीकर की जगह जॉब गिवर बनाने का काम किया है.

Related posts

PM Narendra Modi: लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी सबसे ऊपर, बाइडन-सुनक को पछाड़ा

Rahul

पैसों के लिए पति को ही रख दिया गिरवी-पढ़े पूरी खबर

mohini kushwaha

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का बयान कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का जीतना मुश्किल

Ankit Tripathi