featured देश

क्या वाकई कर्ज चुकाना चाहते है ‘भगोड़े माल्या’?

vijay mallya क्या वाकई कर्ज चुकाना चाहते है 'भगोड़े माल्या'?

नई दिल्ली। 9,000 करोड़ रुपये लेकर देश से भागने वाले किंगफिशर मालिक विजय माल्या एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव है। लेकिन इस बार उनका ट्वीट बम किसी के विरोध में नहीं बल्कि बैंकों के साथ सहयोग करने को लेकर के है।

vijay mallya क्या वाकई कर्ज चुकाना चाहते है 'भगोड़े माल्या'?

विजय माल्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, सार्वजनिक बैंकों में एक बार में ही सारा कर्ज चुकाने का प्रावधान है। सैकड़ों कर्जदारों ने इस नियम के तहत कर्ज चुकाया है फिर क्या वजह है कि उन्हें ऐसा करने से रोका जा रहा है।

 

अपने अगले ट्वीट में माल्या ने लिखा मेरे प्रस्ताव को बिना देखे-विचारे ही खारिज कर दिया। मैं सही तरीके से समझौता करने को तैयार हूं। इसके साथ ही माल्या ने अटॉनी जनरल मुकुल रोहतगी पर भी नाराजगी जताते हुए लिखा कि सुप्रीम कोर्ट में दिए गए उनके सभी बयान से ये साबित होता है कि वे पूरी तरह मेरे खिलाफ हैं।

बता दें कि माल्या पर बैंकों के करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाए बगैर देश छोड़कर भागने का आरोप है। उनके खिलाफ कई बार नोटिस जारी कर उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा गया था, परंतु वह हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनका पासपोर्ट रद्द कर उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था। वहीं हाल ही में माल्या अपने कई ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहे है जिसमें सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा उनका यूपीए और एनडीए के बीच फुटबाल वाला ट्वीट है।

Related posts

पत्नी पर शक के चलते पति ने नजर रखने के लिए लगाया घर में कैमरा, जाने फिर क्या हुआ

Rani Naqvi

डोकलाम विवाद के पीछे डोभाल का हाथ- चीन

Pradeep sharma

यूपी में महागठबंधन की अटकलें, मुलायम से फिर मिले ‘पीके’

bharatkhabar