featured

विजय माल्या ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा

Vijay Mallya 1 विजय माल्या ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा

Vijay-Mallyaलंदन। शराब कारोबारी विजय माल्या ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा की आचरण समिति पहले ही उनके निष्कासन की कार्रवाई शुरु कर चुकी थी।

इस्तीफे की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माल्या ने अपना इस्तीफा सदन के सभापति हामिद अंसारी को भेज दिया है।
इससे पहले उच्च सदन की आचरण समिति ने माल्या की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी। आचरण समिति के सभी सदस्य माल्या को राज्यसभा से निष्कासित करने के पक्ष में थे लेकिन अध्यक्ष डा. कर्ण सिंह ने संसदीय प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी करने के लिए माल्या को सफाई के लिए एक सप्ताह का समय दिया था।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत सरकार ने ब्रिटिश हाई कमीशन को लेटर लिखकर माल्या के प्रत्यर्पण की मांग की थी। माल्या पर बैंकों का 9 हजार करोड़ बकाया है। उन्होंने किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए बैंकों से कर्ज लिया था और एयरलाइन्स 2012 में बंद हो गई। वहीं शराब माल्या ने स्वदेश लौटने से इंकार कर दिया है और कहा है कि उनके वापस आने से बैंकों को पैसा नहीं मिलने वाला।

Related posts

ऑल वेदर रोड के समर्थन में आए कई संगठन, इस सड़क को बताया राज्य के विकास की जरूरत

Aman Sharma

2000 के नोटाें के बंद होने पर जानिए क्या बोले गृह राज्यमंत्री?

Rahul srivastava

प्रियंका चोपड़ा की सेल्फी बनीं सोशल मीडिया की हेडलाइन, देखें फोटोज

Kalpana Chauhan