बिज़नेस featured

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विजय माल्या लंदन में फिर हुआ गिरफ्तार

vijay mallya

नई दिल्ली। भारत के भगोड़ा घोषित कारोबारी विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। विजय माल्या को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। विजय माल्या पर भारत के अभी 9 हजार करोड़ का कर्ज बकाया है। जो चुका नहीं पा रहा है। इससे पहले भी माल्या को लंदन में ही गिरफ्तार किया गया था। लेकिन स्कॉर्टलैंड यार्ड की कार्रवाई के बाद उसे वेस्टमिंस्टर की अदालत में पेश किया गया था। जहां से उसे जमैानत मिल गई थी। लेकिन एक बार फिर माल्या को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है।

vijay mallya
vijay mallya

बता दें कि किंगफिशर एयरलाइंस पर करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। यह कर्ज एसबीआई की अगुवाई वाले 17 बैंकों के समूह ने दिया था। पिछले साल मार्च में माल्या भारत से निकल गए थे। उससे पहले उन्होंने यूएसएल के साथ डील की थी, जिसमें उन्हें कंपनी से हटने के एवज में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली थी और उस वक्त रही किसी भी ‘पर्सनल लायबिलिटी’ से वह मुक्त कर दिए गए थे। तब से माल्या ब्रिटेन में है। इसके कुछ दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को अपने पासपोर्ट के साथ व्यक्तिगत रूप से 30 मार्च, 2016 को पेश होने को कहा था। भारत ने इस साल 8 फरवरी को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन सरकार को भारत-ब्रिटेन प्रत्यर्पण संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण का औपचारिक आग्रह किया था। वहीं, प्रॉपर्टीज की नीलामी अब लैंडर्स की ओर से एसबीआई कैप ट्रस्टी करा रहा है।

Related posts

जापान के तोयोसू शहर में चूहा मार अभियान शुरू,10 फीट ऊंची दीवार बनाकर चूहों को किया जाएगा कैद

rituraj

उत्तर प्रदेश का चुनावी दंगल भाग-1

piyush shukla

फाइनल मैच से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, चोट के कारण यह खिलाडी हुआ बाहर

mahesh yadav