खेल

विजय गोयल: मेरे पास एआईजीएफ का कोई प्रस्ताव नहीं आया  

vijay goyal, sport minister, proposal, aigf,

नई दिल्ली। अखिल भारतीय गेमिंग फेडरेशन (एआईजीएफ) की रिपोर्टों के साथ क्रिकेट में ऑनलाइन और विनियमित सट्टेबाजी की अनुमति देने के केंद्रीय वैधानिकीकरण की सिफारिश संबंधी खबरों को बकवास करार देते हुए केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने रविवार को ये साफ कर दिया कि उनके पास अभी तक ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है।

vijay goyal, sport minister, proposal, aigf,
Sports minister vijay goel

बता दें कि खेलमंत्री ने कहा कि मुझे ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है और न ही ऐसे कोई खेल प्रस्ताव मैं मानूगा और मैं सट्टेबाजी के खिलाफ हूं। मैं उन लोगों में से एक हूं जिन्होंने जुआ पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन अंतिम निर्णय भारत सरकार के पास है।

गौरतलब है कि इससे पहले एआईजीएफ ने कथित तौर पर क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टेबाजी और विनियमित सट्टेबाजी की अनुमति देने के लिए केंद्रीय वैधीकरण की मांग की थी।

एआईजीएफ ने भारतीय कानून आयोग (एलसीआई) को सौंपे गए अपने श्वेत पत्र में कहा है कि अगर केंद्र सट्टेबाजी को वैध करता है तो हर साल कर और राजस्व में हजारों करोड़ रूपये आ सकते हैं।

Related posts

पाकिस्तानी सेना के लिए घास खाने के लिए क्यों तैयार हुए शोएब अख्तर..

Rozy Ali

IPL 2023 RCB vs KKR: आज बैंगलोर और कोलकाता में भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul

जानिए इन IPL शतकवीरों के बारे में, बड़े दिलचस्प हैं आंकड़े

Aditya Mishra