Breaking News featured देश

विजय गोयल कर में छूट के लिए डाल रहे दबाव : आप

vijay goel विजय गोयल कर में छूट के लिए डाल रहे दबाव : आप

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय गोयल अपने पद और बल का उपयोग संपत्ति कर में छूट लेने के लिए कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि गोयल ने पुरानी दिल्ली में एक धरोहर वाली इमारत गोयल ने खरीदी है, जिसके लिए वह ऐसा कर रहे हैं। आप ने केंद्रीय खेल मंत्री और संसद से गोयल के इस्तीफे की भी मांग की है। आप ने यह भी चुनौती दी है कि भाजपा नेतृत्व इस मामले की जांच शुरू करे। पार्टी ने कहा, “ऐसा नहीं करने से हमें यह मान लेने का कारण मिल जाएगा कि उन लोगों को भी रिश्वत में कुछ लाभ मिला है।”

vijay goel

संवाददाताओं से मुखतिब आप के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय ने कहा कि गोयल ने पुरानी दिल्ली के धरमपुरा स्थित अनारवाली गली में खरीदी गई एक धरोहर वाली इमारत के संपत्ति कर में छूट के लिए अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल उत्तरी दिल्ली नगर निगम में किया। पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक दस्तावेज भी दिखाया और दवा किया कि यह निगम की अधिसूचना है कि इस तरह की इमारत को रूपांतरण और पार्किं ग जैसे करों के भुगतान से कुछ छूट प्राप्त है। पांडेय ने केंद्रीय मंत्री पर रियो ओलंपिक के दौरान देश को शर्मसार करने करने का भी आरोप लगाया।

पांडेय ने कहा, आप के दबाव के बाद स्थानीय निकाय में नाराजगी हुई और गोयल को बाद में अपनी अपनी दलील में सुधार करना पड़ा और यह कहना पड़ा कि केवल उनका भवन ही नहीं बल्कि उस इलाके अन्य 700-750 भवनों को भी इस तरह के शुल्क से मुक्त किया जाना चाहिए। आप नेता ने कहा कि उनका विवाद मयखानों, रेस्तरां और हाथ से बनी चीजों और जूलरी के लिए लाइसेंस जारी करने को लेकर विवादों की बात कही। पांडेय ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार और असक्षम होने का आरोप लगाया। यदि दुनिया के 10 सबसे भ्रष्ट संस्थानों की सूची बनाई जाए तो एमसीडी उसमें शीर्ष पर रहेगा। 700 करोड़ चबा जाने के बाद यह 25 करोड़ रुपये छूट का नुकसान उठाने को भी तैयार है।

 

Related posts

राजस्थान:  नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 युवकों की मौत, 3 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Saurabh

मार्क जकरबर्ग ने मांगी माफी, भारतीय चुनाव में बरतेंगे पूरी जिम्मेदारी

Rani Naqvi

राष्ट्रपति चुनाव- सोनिया गांधी से मिले राजनाथ-वेंकैया, जानिए क्या है पूरा मामला

Pradeep sharma