खेल

चौथे टेस्ट में विजय व पुजारा ने खेली मजबूत पारी

sport चौथे टेस्ट में विजय व पुजारा ने खेली मजबूत पारी

मुंबई। भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 400 रनों के जवाब में दिन की समाप्ति तक के मैच में अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 70 और चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अभी तक दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दिन की शुरूआत में इंग्लैंड ने सभी विकेट गंवाकर 400 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया था।

sport

मेजबान इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर अभी भी 254 रन पीछे है। भारत की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल (24) रहे। उन्हें मोइन अली ने 39 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में केटान जेनिंग्स (112), जोस बटलर (76) और मोइन अली (50) की पारियों की बदौलत 400 रन बनाए थे। भारत के लिए अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी चार विकेट अपने नाम किए।

Related posts

एशेज श्रृंखला के पहले मैच में अलीम डार और इरासमस होंगे अंपायर

Rani Naqvi

18वें एशियाई गेम्स में देश कर सकता है इन धुनंघरो से मेडल की  उम्मीद..

mahesh yadav

अंडर 19: एशिया कप में भारत का ‘जलवा’, श्रीलंका को हराकर जीता खिताब

mahesh yadav