#Meerut यूपी

विद्या कॉलेज ने मनाया फूड फियेस्ता, दो सौ ने दिखाया कुकिंग का हुनर

bharatkhabarFrame copy विद्या कॉलेज ने मनाया फूड फियेस्ता, दो सौ ने दिखाया कुकिंग का हुनर

संवाददाता, मेरठ। बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क के विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नालाॅजी के कलनरी विभाग ने फूड फियेस्ता का आयोजन किया। जिसमें 200 लोगों ने अपने कुकिंग के हुनर को दिखाया। फूड फियेस्ता में विद्या किचन क्वीन व विद्या जूनियर मास्टर शेफ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रितु जैन व अनिता जैन मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुम्बई से आये सैलिब्रिटी षैफ अजय चोपड़ा एंव षैफ षिवानी मेहता निर्णायक मण्डल में रहे। षेफ अजय चोपड़ा ने गाजर हलवा स्प्रिंग रोल व स्टफड राजमा बाॅम्बस विद मैंगो एंड बेसिल डिप बनाना सिखाया व षैफ षिवानी ने क्रिस्पी पनीर फ्रिटर चाट बनाना सिखाया। जूनियर मास्टर शैफ में 3 से 14 की केटेग्ररी में प्रथम स्थान पर माहीया वर्मा, द्वितीय स्थान पर मोनषीका एवं तृतीय स्थान पर सुरभी वत्स विजयी रही। जूनियर 14 से 18 केटेग्ररी में प्रथम स्थान पर खुशी जैन, द्वितीय स्थान पर कुशाग्र व तृतीय स्थान पर कनिका सिंह रही।
किचन क्वीन में प्रथम स्थान पर स्वीटी गेरा, द्वितीय स्थान पर ममता गाँधी व तृतीय स्थान पर दीपीका बंसल विजयी रही। कार्यक्रम का संचालन विचित्रा कौशिक ने किया। कार्यक्रम का निर्देश्न शैफ निशा वर्मा ने किया व कार्यक्रम में उपस्थ्ति सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related posts

सावधान! सोशल साइट्स पर ऐसी पोस्‍ट करने से जाना पड़ सकता है जेल

Shailendra Singh

अखिलेश यादव को दूंगा वोट, कहने पर BJP कार्यकर्ता ने दिव्याग के मुंह में डंडा डालने की कोशिश की

mahesh yadav

लखनऊ: 48 के हुए अखिलेश यादव, कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन

Shailendra Singh