featured दुनिया वायरल वीडियो

वाडियो वायरल: खूंखार जानवरों के बाड़े में गिरी 8 साल की बच्ची, लोगों की अटकी सांस

chaina वाडियो वायरल: खूंखार जानवरों के बाड़े में गिरी 8 साल की बच्ची, लोगों की अटकी सांस

नई दिल्ली। चीन में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। 8 साल की बच्ची पांडा के बाड़े में गिर गई। शनिवार को चीन के चेंगदू रिसर्च बेस ऑफ जायंट पांडा ब्रीडिंग में ये हादसा हुआ। बच्ची जिस वक्त बाड़े में गिरी उस वक्त तीन पांडा वहीं घूम रहे थे। China Daily की खबर के मुताबिक, इस हादसे के बाद शिचुआन प्रांत में रिसर्च फैसिलिटी ने वॉर्निंग जारी की।

chaina वाडियो वायरल: खूंखार जानवरों के बाड़े में गिरी 8 साल की बच्ची, लोगों की अटकी सांस

बता दें कि उन्होंने कहा- ‘पांडा नम्र और विनम्र नहीं होते. पांडा जैसे ही दो साल के होते हैं तो रख-रखाव करने वाले लोग भी दूरी रखते हैं। कृप्या इनसे दूर रहें।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बाड़े में उस जगह गिरी जहां से निकलना काफी मुश्किल था। हादसे को देख रहे थे. दो पांडा जब बच्ची की तरफ आ रहे थे, उस वक्त सेक्योरिटी गार्ड बचाने की कोशिश कर रहा था।।

Related posts

नहीं रुक रही कोरोना की बेकाबू रफतार, 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए केस

pratiyush chaubey

Swachh Bharat: PM मोदी ने हरियाणा के अंकित बैयनपुरिया के साथ लगाई झाड़ू, VIDEO किया शेयर

Rahul

जाली नोट बनाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, इतनी मिली नकली करेंसी

Aditya Mishra