वीडियो

बगदाद: 2 कारों में बम विस्फोट, 70 से ज्यादा की मौत

bAGHDAD बगदाद: 2 कारों में बम विस्फोट, 70 से ज्यादा की मौत

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के व्यस्त वाणिज्यिक क्षेत्रों में शनिवार देर रात दो कारों में बम विस्फोट हुए, जिसमें 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। एक सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पहला हमला देर रात करीब एक बजे उस वक्त हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने दक्षिणी मध्य बगदाद के कर्रादा-दाखिल इलाके में एक भीड़भाड़ वाले रास्ते पर अपनी कार को बम से उड़ा दिया, जिसमें 11 लोग मारे गए और अन्य 22 लोग घायल हो गए।

इस हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है। एक ऑनलाइन बयान जारी करते हुए इस्लामिक स्टेट ने इलाके के व्यस्ततम बाज़ार में हमले की जिम्मेदारी ली है।

सूत्र ने कहा कि जबर्दस्त बम विस्फोट में कई दुकानें और कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, अन्य विस्फोट राजधानी में मध्य रात्रि में उस वक्त हुआ जब लोकप्रिय शललाल बाजार में विस्फोटक सामग्री से लदी कार में धमाका हो गया। इसमें एक की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। विस्फोट से आसपास की कई दुकानों व स्टॉलों को भी नुकसान पहुंचा है।

जून 2014 में इराक के उत्तरी व पश्चिमी इलाकों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के अपनी पकड़ बनाने के बाद से पूरे देश में मानो हिंसा का एक नया तूफान उठा है।

(आईएएनएस)

Related posts

VIDEO: जब चिड़ियाघर में गोरिल्ला के झुंड में जा गिरा यह बच्चा, उसके बाद जो हुआ वो देखकर पसीज जाएगा आपका दिल

rituraj

Exclusive:पंजाब के जेल मंत्री को लखनऊ एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे मुख्तार के आदमी

sushil kumar

देखिए काबिल में रितिक की दमदार आवाज का दिलचस्प टीजर

shipra saxena