featured Breaking News देश

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी ने तीन तलाक पर दिया बड़ा बयान

salma ansari उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी ने तीन तलाक पर दिया बड़ा बयान

अलीगढ़। भारत के राजनीतिक ग्लियारों से लेकर धरातल तक इन दिनों तीन तलाक का मुद्दा गर्माया हुआ है। तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के एक धड़े से आवाज उठाई जा रही है। पहले ये मुद्दा कोर्ट पहुंचा और फिर योगी के सामने लेकिन कोई राजनेता इस पर ज्यादा बोलने के लिए तैयार नहीं है। इसी बीच तीन तलाक पर एक ऐसे शख्स ने आवाज उठाई है जिसके बाद सबने चुप्पी साध ली है।

salma ansari उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी ने तीन तलाक पर दिया बड़ा बयान

दरअसल भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलाम अंसारी ने तीन तलाक का समर्थन करते हुए कहा है कि ये सब गलत है कुअरान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा हुआ है।

कुरान पढ़ें मुस्लिम महिलाएं

तीन तलाक को गलत बताते हुए सलमा अंसारी ने कहा कि सभी मुस्लिम महिलाओं को कुरान जरूर पढ़नी चाहिए ताकि कोई भी शख्स या मौलवी उन्हें गुमराह ना कर सकें। उन्होंने कहा कि जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं वे कुरान को अरबी में पढ़ते ज़रूर हैं लेकिन उन्हें उसके मायने नहीं मालूम होते। ऐसी स्थति में मौलाना लोग जो समझाते हैं उसे ही सही मान लिया जाता है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है क्योंकि ज्यादातर केस उन्हीं महिलाओं के साथ होते हैं जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती।

3 बार तलाक कहने से नहीं हो जाता तलाक

अलीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आई सलमा ने कहा कि तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल देने से तलाक नहीं हो जाता। जो लोग इस बात को जानना चाहते हैं उन्हें कुअरान जरूर पढनी चाहिए ताकि सभी समस्याओं का हल निकल जाए।

Related posts

कांग्रेस को वोट देने का मतलब ही नहीं बनता- शंकर सिंह वाघेला

Pradeep sharma

कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2.63 लाख केस, 4329 ने तोड़ा दम

Saurabh

नासा ने जारी की लैंडर विक्रम की तश्वीरें, देखें वो तश्वीर जहां हुई विक्रम की हार्ड लैंडिंग

Trinath Mishra