featured दुनिया देश

उपराष्‍ट्रपति ने किया बेल्जियम का दौरा,12वें एशिया-यूरोप शिखर सम्‍मेलन में लेंगे भाग

उपराष्‍ट्रपति ने किया बेल्जियम का दौरा,12वें एशिया-यूरोप शिखर सम्‍मेलन में लेंगे भाग

एशिया-यूरोप सम्‍मेलनः ब्रसेल्‍स में आयोजित होने जा रहा है 12वां एशिया-यूरोप सम्‍मेलन। 51 देशों के शासनाध्‍यक्षों और राष्‍ट्राध्‍यक्षों के भाग लेने की संभावना है। भारत से उपराष्‍ट्रपति एम.वेंकैया नायडू लेगें सम्मेलन में भाग।ब्रसेल्‍स में आयोजित होने वाले 12वें एशिया-यूरोप सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति बुधवार को बेल्जियम रवाना हो गए। इस सम्‍मेलन का विषय ‘वैश्विक चुनौतियों के लिए वैश्विक साझेदारी’ रखा गया है।

 

उपराष्‍ट्रपति ने किया बेल्जियम का दौरा,12वें एशिया-यूरोप शिखर सम्‍मेलन में लेंगे भाग
उपराष्‍ट्रपति ने किया बेल्जियम का दौरा,12वें एशिया-यूरोप शिखर सम्‍मेलन में लेंगे भाग

इसे भी पढ़ेःआसियान-भारत व्‍यवसाय तथा निवेश सम्‍मेलन और एक्‍स्‍पो आयोजित

मालूम हो कि साल में दो बार होने वाले इस सम्‍मेलन को एशिया और यूरोप के बीच व्‍यापार, निवेश, सुरक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में संवाद और सहयोग के सबसे बड़े मंच के रूप में देखा जाता है।इस बार सम्मेलन में 51 देशों के शासनाध्‍यक्षों और राष्‍ट्राध्‍यक्षों के भाग लेने की संभावना है।सम्‍मेलन में जलवायु परिवर्तन से लेकर आतंकवाद तक से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर विस्‍तृत से चर्चा हो सकती है।

इसे भी पढ़ेःकिम-मून के बीच हुई ऐतिहासिक मुलाकात, बॉर्डर के रास्ते किम पहुंचे दक्षिण कोरिया

गत वर्ष अगस्त में उपराष्‍ट्रपति का पद संभालने के बाद यह पहला ऐसा बहुपक्षीय सम्‍मेलन है जिसमें एम.वेंकैया नायडू भाग ले रहे हैं। वह सम्‍मेलन के शुरूआती सत्र में भी हिस्‍सा लेंगे।इस दौरान विभिन्‍न स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद करेंगे। नायडू सम्‍मेलन से अलग बेल्जियम के शाह से मुलाकात करेंगे।ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड और अन्‍य देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। उपराष्ट्रपति बाद में वे एंटवर्प के विलरिज्‍क में जैन सांस्‍कृतिक केंद्र में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। साथ ही एंटवर्प के प्रशासनिक भवन में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित करने के बाद नायडू 21 अक्‍टूबर को भारत वापिस आएंगे।

इसे भी पढ़ेःराष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 अगस्‍त को अंतर्राष्‍ट्रीय बौद्ध सम्‍मेलन  का उद्घाटन करेंगे

आपको बता दें कि ब्रसेल्‍स में आयोजित होने वाले 12वें एशिया-यूरोप सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति बुधवार को बेल्जियम रवाना हो गए। इस सम्‍मेलन का विषय ‘वैश्विक चुनौतियों के लिए वैश्विक साझेदारी’ रखा गया है।मालूम हो कि साल में दो बार होने वाले इस सम्‍मेलन को एशिया और यूरोप के बीच व्‍यापार, निवेश, सुरक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में संवाद और सहयोग के सबसे बड़े मंच के रूप में देखा जाता है।इस बार सम्मेलन में 51 देशों के शासनाध्‍यक्षों और राष्‍ट्राध्‍यक्षों के भाग लेने की संभावना है।

महेश कुमार यादव

Related posts

ओणम की पूर्व संध्या पर भारत के उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Trinath Mishra

प्रदेश के प्रमुख शहरों में 24 घंटे होगी अब पेयजल की आपूर्ति

piyush shukla

योजनाओं और साहसिक निर्णयों को लेकर साल भर छाए रहे पीएम मोदी

Rahul srivastava