featured देश

5 अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, एनडीए की तरफ से 3 नामों पर लगी अटकलें

khogfuh 5 अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, एनडीए की तरफ से 3 नामों पर लगी अटकलें

देश में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति गर्मा रखी है। एक तरफ जहां एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद को खड़ा किया है तो दूसरी तरफ विपक्ष ने रामनाथ कोविंद के सामने अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार को खड़ा किया है। वही राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर तरह तरह की राजनीति भी खेली जा रही है। ऐसे में अब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैद के गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान किया है। मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग की जाएगी, उन्होंने बताया कि इसी दिन वोटों की गिनती भी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया है कि 790 दोनों संसद के सदनों के सदस्य  उपराष्ट्रपति के लिए वोट डालेंगे।

khogfuh 5 अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, एनडीए की तरफ से 3 नामों पर लगी अटकलें

जैदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि निर्वाचन मंडल में राज्यसभा द्वारा निर्वाचित सदस्य 233 हैं जबकि 12 सदस्य नॉमिनेटेड हैं। जैदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 4 जुलाई को जारी होना है। जैदी ने कहा कि चुनाव में नॉमिनेशन के लिए 18 जुलाई तारीख तय की गई है। नसीम जैदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि, नॉमिनेशन की जांच की आखिरि तारिख 19 जुलाई की तय की गई है। वही उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन वापिस लेने की तारीख 21 जुलाई रखी गई है। एक ओर जहां एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार को तौर पर खड़ा किया गया है तो दूसरी तरफ विपक्ष की तरफ से एनडीए उम्मीदवार को जवाब देने के लिए मीरा कुमार को सामने लाया गया है। दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन कर दिया है। ऐसे में अब उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है। गुरुवार को उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो गया है।

जैदी ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक चलने वाला है। चलने वाला है। वही बात की जाए राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों की बात की जाए तो इसमें एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद तथा विपक्ष की तरफ से मीरा कुमार का नाम सामने आया है। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है। वही एनडीए खेमे की बात की जाए तो पहले इसके पास 48.10 फिसदी वोटथे लेकिन अब ऐलान के बाद टीआरएस, एआईडीएसके, वाईएसआर कांग्रेस, जेडीयू बीजेडी को मिलाकर एनडीए के पास 61.89 वोट हो गए हैं।

वही लोकसभा राज्यसभा और स्टेट असेंबली को मिलाकर बताया जाए तो एनडीए के पास 527371 वोट होते हैं। एनडीए उम्मीदवार का ऐलान के पहले विपक्षी के पास 51.90 फिसदी वोट थे। वेकिन रामनाथ कोविंद के ऐलान के बाद जेडीयू ने अपना वोट एनडीए को देने का फैसला किया जिसके हिसाब से विपक्षी पार्टियों के पास अब 50.01प्रतिशत वोट ही रह गए हैं। दूसरी तरफ मीरा कुमार के आने के बाद इन्हें बीएसपी और यूपीए ने समर्थन देने का ऐलान किया। ऐसे में विपक्षी के तौर पर आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और आईएनडीएल का सपोर्ट मिलने की भी विपक्षी खेमे को मिलने की उम्मीद है।

वही दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से तीन नामों पर चर्चा की जा रही है। वेंकैया नायडू, बिहार की सासंद हुकुमदेव नारायण सिंह और गुजरात की पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल के नाम पर चर्चा की जा रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह इस रेस में नहीं है। उन्होंने कहा है कि वह इस रेस में नहीं है क्योंकि उनका ऐसा करने से लोगों के पास वह नहीं जा पाएंगे। इसलिए उनके नाम पर एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति के नाम पर चर्चा नहीं हो रही है।

Related posts

आप से कुमार विश्वास की विदाई पर जल्द लगेगी मोहर

Arun Prakash

गर्मी में इन फलों को नहीं खाया तो क्या खाया, सेहत के लिए सबसे उपयोगी

Shailendra Singh

वाराणसी में लगा विवादित पोस्टर, मोदी हैं राम तो केजरीवाल मेघनाथ

Rahul srivastava