featured देश

उपराष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू के सामने खड़े हुए गोपाल कृष्ण गांधी, कल होगा फैसला

naidu and gandhi 2 उपराष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू के सामने खड़े हुए गोपाल कृष्ण गांधी, कल होगा फैसला

राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शनिवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी ने अपनी कमर कस ली है। एनडीए की तरफ से उप राष्ट्रपति उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू और विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी की किस्मत का फैसला कल होने वाला है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है।

vice president election, gopal krishna gandhi, venkaiah naydu
vice president election

 

इस बार देश के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहे हैं। उपराष्ट्रपति के लिए 5 अगस्त को वोटिंग होने वाली है। इस चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य वोट डालेंगे। यह चुनाव सीक्रेट बैलेट के जरिए होना है। बैलेट पेपर से चुनाव में किसी भी प्रकार का चुनाव चिन्ह नहीं होता है। इसमें केवल उम्मीदवार का नाम होता है। अपना वोट डालने के लिए राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य एक खास पेन का इस्तेमाल करने वाले हैं। जिन पेन से वोट डाले जाने हैं उसके अलावा किसी अन्य पेन के इस्तेमाल करने पर वोट को खारिज कर दिया जाएगा।

5 अगस्त को वोट डाले जाने के बाद देश के 15वें उपराष्ट्रपति का नाम भी शाम होते होते साफ हो जाएगा। राष्ट्रपति चुनाव में जहां एनडीए की भारी जीत हुई है तो वही उपराष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए के प्रत्याशी को भी जीतता हुआ साफ देखा जा रहा है। क्योंकि वोटों के गणित के बारे में बात की जाए तो सीधे तौर पर एनडीए की जीत दिखाई दे रही है। वही इस बार जेडीयू के वोटों पर सभी लोगों के खास नजर होने वाली है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी ने एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को वोट दिया था। नीतीश कुमार ने उस वक्त कहा था कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे। लेकिन अब बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी बनाई है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि क्या अब वह विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को अपना समर्थन देते हैं या नहीं।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने की कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

Rani Naqvi

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आज जयंती, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Rahul

सोमेंद्र तोमर ने किया वाल्मीकि मंदिर के पुनः निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ, जानें क्या कहा-

Aman Sharma