featured देश राज्य

राम मंदिर निर्माण के लिए सक्रिय विहिप,बजरंग दल में करेगा 25,000 युवाओं की भर्ती

राम मंदिर निर्माण के लिए सक्रिय विहिप करेगा 25,000 युवाओं की भर्ती

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर सक्रिय विहिप (विश्व हिंदू परिषद) ने अपने युवाओं के संगठन बजरंग दल में कार्यकर्ताओं की भर्तियां शुरू की हैं।इसके तहत केवल अवध प्रांत में 25 हजार भर्तियां करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि इसमें 10 हजार कार्यकर्ता भर्ती हो चुके हैं। बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा (अस्त्र-शस्त्र का प्रशिक्षण) भी दिया जाएगा। विहिप के अवध प्रांत के संगठन मंत्री भोलन्दु ने शनिवार को बताया कि त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम 18 दिसंबर तक चलेगा।

 

राम मंदिर निर्माण के लिए सक्रिय विहिप करेगा 25,000 युवाओं की भर्ती
राम मंदिर निर्माण के लिए सक्रिय विहिप करेगा 25,000 युवाओं की भर्ती

इसे भी पढ़ेःराजस्थान से ट्रकों में भरकर लाए जा रहे हैं राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर

बता दें कि त्रिशूल दीक्षाधारी कार्यकर्ता मंदिर निर्माण के लिए संतों के आदेश पर किसी भी समय अयोध्या जाने के लिए तैयार रहेंगे। संगठन मंत्री ने कहा कि मंदिर निर्माण पर विहिप कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर को लेकर संत जैसा आदेश देंगे। उसके मुताबिक विहिप आगे काम करेगी। संगठन मंत्री ने कहा कि प्रांत में अब तक बजरंग दल के 10 हजार नए कार्यकर्ताओं की दीक्षा का काम पूरा हो चुका है। शेष प्रांतों में भी दीक्षा के कार्यक्रम चल रहे हैं। ये कार्यकर्ता मंदिर निर्माण के लिए हर वक्त अयोध्या कूच को तैयार रहेंगे।

विहिप ने सभी  जिलों में संकल्प और त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम आयोजित किए

संगठन मंत्री के मुताबिक बजरंग दल युवाओं को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत करने के लिए त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम समय-समय पर करता रहता है। इसमें शस्त्रों का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके लिए तर्क दिया जाता है कि युवाओं को अस्त्र व शस्त्र का प्रशिक्षण देना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।विहिप के पदाधिकारी ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए संकल्प और प्रतिज्ञा कराने के लिए सौ स्थानों पर कार्यक्रम तय किए गए हैं। यह कार्यक्रम गीता जयंती 18 दिसंबर तक होंगे। हर जिले में संकल्प और त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

देवभूमि हरिद्वार में 14 जनवारी से शुरू होगा कुंभ, मकर संक्रांति पर देवप्रयाग संगम पर साधु-संत कर सकेंगे स्नान

Aman Sharma

लखनऊ एनकाउंटरः आतंकी गौस मोहम्मद खान गिरफ्तार

Rahul srivastava

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिली एनएसजी सुरक्षा

Srishti vishwakarma