featured देश यूपी राज्य

राम मंदिर निर्माण को लेकर वीएचपी का ऐलान, 25 नवम्बर को करेंगे रैली

V H P

नई दिल्ली: 25 नवम्बर को अयोध्या, मुम्बई और बेंगलुरु में वीएचपी बड़ी रैली की तैयारी में हैं. राममंदिर निर्माण के लिए सरकार पर दवाब बढ़ाना इस रैली का उद्देश्य है. 25 नवम्बर को उत्तर भारत मे अयोध्या, मध्य भारत मे मुम्बई और दक्षिण भारत मे बैंग्लुरू में केंद्र बनाकर ये रैलिया आयोजित की जाएंगी.

V H P

9 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली

दिल्ली में हुई संतो की उच्चधिकार समिति की बैठक में देश भर में ऐसी रैलिया करने का प्रस्ताव पास हुआ था. वीएचपी के महामंत्री सुरेंद्र जैन के मुताबिक इन रैलियों में 5 से 10 लाख तक संत और राम मंदिर समर्थक इकठ्ठे होंगे. वीएचपी रैली के ज़रिए सरकार पर दवाब बढ़ाने की रणनीति के तहत 9 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में व देशव्यापी रैली करेगी.

अध्यादेश लाने सलाह

ये रैली संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी. वीएचपी के पितृ संगठन आरएसएस की तरफ से राममंदिर निर्माण के लिए कानून या अध्यादेश लाने सलाह दी जा रही है. हाल ही में मुम्बई में हुई आरएसएस की दीवाली बैठक के दौरान आरएसएस के सरकरवाह भैयाजी जी जोशी ने भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर निराशा जाहिर करते हुए कानून का रास्ता अपनाने की बात कही थी.

आरएसएस के विचारक और बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिंह राम मंदिर निर्माण पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने की बात कह चुके है. सरकार की तरफ से भी लगातार राममंदिर निर्माण पर कानून या अध्यादेश लाने के संकेत मिल रहे हैं लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं होने के वजह से वीचपी और संत समाज सरकार पर लगातार दवाब बनाये रखना चाहता है.

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दिल्ली में वीएचपी बड़ी रैली आयोजित कर सरकार को बताना चाहती है कि सरकार राममंदिर निर्माण पर कानून या अध्यादेश लाये. वीएचपी राममंदिर निर्माण के लिए देश भर के हर जिले में रैलियां करेगी,साथ ही संत स्थानीय नागरिकों के साथ सांसदों को घेरेगे और उनसे राममंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून बनाने के लिए हस्ताक्षर करवाएगी. फिलहाल चुनावी मौसम में वीचपी राममंदिर निर्माण की मांग और आंदोलन तेज़ करने में जुटी हुई दिखाई दे रही है.

 

Related posts

किसान यात्रा लखीमपुरः राहुल ने पूछा क्यों नहीं आए 15 लाख रुपए ?

Rahul srivastava

कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का टीजर जारी

Rani Naqvi

Share Market Today: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 411 अंको का उछाल, निफ्टी में 149 अंक की बढ़त

Rahul