Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

गाड़ी से उतरे और टहलते हुए लापता हो गए कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ

cafe coffee day vg siddharth गाड़ी से उतरे और टहलते हुए लापता हो गए कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ

नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ लापता हो गए हैं। वह कैफे कॉफी डे संस्थापक हैं। बताया जा रहा है कि वीजी सिद्धार्थ सोमवार को मंगलूरू आ रहे थे। तभी शाम के वक्त बीच रास्ते में वह गाड़ी से उतर गए और टहलने लगे। इसके बाद वह लापता हो गए।

कैफे कॉफी डे के संस्थाप वीजी सिद्धार्थ की तलाश में पुलिस बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि अब उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। सिद्धार्थ के लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है। सिद्धार्थ के लापता होने के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के घर पार्टी नेताओं और समर्थकों की भीड़ लग गई। सीएम बीएस येदियुरप्पा भी उनके आवास पर पहुंचे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के अलावा कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और बीएल शंकर भी उनके आवास पर पहुंचे। वहीं सिद्धार्थ के घर के बाहर भी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मंगलुरु में नेत्रवती नदी के पास से लापता हैं। सिद्धार्थ की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

परिजनों के मुताबिक, सिद्धार्थ सोमवार शाम से ही लापता हैं और उसका फोन तभी से बंद है। सोमवार को सिद्धार्थ मंगलुरु जा रहे थे, नेत्रवती नदी का पुल पार कर उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा और उसके बाद वह उतर गए। उसके बाद वह फोन पर किसी से बात करने लगे। जब वह कुछ देर तक वापस नहीं आए तो ड्राइवर घबरा गया और उसने सिद्धार्थ के परिवार को फोन किया।

बता दें कि वीजी सिद्धार्थ कैफे कॉफी डे के संस्थापक है और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद हैं। साल 2017 में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल हो गए थे। वह मनमोहन सिंह सरकार में भारत के विदेश मंत्री रह चुके हैं।

Related posts

टैंकर घोटाले में मिश्रा ने एसीबी में दर्ज कराया बयान, केजरीवाल को लिखा खत

kumari ashu

जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की नापाक हरकत, सीमा पर की गोलाबारी..

Rozy Ali

रेवाड़ी गैंगरेप: रेवाड़ी के महिला थाने की एसआई हीरामणि सस्पेंड,अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार

rituraj