मनोरंजन featured

इंडस्ट्री के लिए एक और झटका, डॉ. हाथी के बाद अब रीता भादुड़ी का हुआ निधन

रीता भादुड़ी

नई दिल्ली।  टीवी और फिल्मों में मां का किरदार निभाने वाली रीता भादुड़ी के फैन्स के लिए एक बुरी खबर हैं। हाल ही में निमकी मुखिया में दादी का किरदान निभाने वाली रीता भादुड़ी का निधन हो गया है। आपको बता दें कि इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि इस खबर की जानकारी सीनियर एक्टर शिशिर शर्मा की ओर से ट्टीट करके दी गई है।

रीता भादुड़ी

सीनियर एक्टर शिशिर शर्मा ने ट्टीट करते हुए लिखा कि, ‘बड़े दुख के साथ मैं ये सूचित कर रहा हूं कि अब रीता भादुड़ी हमारे बीच नहीं रहीं । उनका अंतिम संस्कार आज यानी 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे मुंबई में होगा । हम सबके लिए वो मां की तरह थीं। हम सब उन्हें बहुत याद करेंगे।’ आपको बता दें कि काफी समय से रीता बीमार चल रही थी। कहा जा रहा था कि रीता को किडनी की परेशानी थी।

निमकी मुखिया में इमरती देवी का किरदार

इस वजह से उन्हें हर दूसरे दिन डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। रीता इन दिनों ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभा रही थीं।खाली समय में वो सेट पर ही आराम करती थीं । रीता 62 साल की थीं । उनकी सेहत और काम के प्रति लगन को देखते हुए उनकी सहूलियत के हिसाब से शेड्यूल तय किया गया था । रीता ने अपने काम के बारे में कहा था, ‘बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम छोड़ दें ।’

‘मुझे काम करना और व्यस्त रहना पसंद है । मुझे हर समय अपनी खराब हालत के बारे में सोचना पसंद नहीं, इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखती हूं । मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इतनी सपोर्टिव और समझने वाली कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला है ।’ आपको बता दें कि रीता ने टीवी शो ‘सारा भाई वर्सेज सारा भाई’, ‘अमानत’, ‘एक नई पहचान’ और ‘बाइबल की कहानियां’ में नजर आईं रीता भादुड़ी ने दर्जनों फिल्मो में भी अहम रोल निभाया है । 

ये भी पढ़ें:-

इस वजह से हुई थी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉ. हाथी की मौत, हुआ खुलासा

Related posts

वाराणसी नगर निगम ने जारी किया म्युनिसिपल बॉन्ड, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को मिलेगी रफ्तार

Aman Sharma

कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, अब सिर्फ ऑनलाइन होगी पढ़ाई, जानिए क्या पड़ेगा फर्क

Aditya Mishra

अमर सिंह ने साधा माया-अखिलेश पर निशाना कहा, बुआ-बबुआ के खिलाफ करूंगा प्रचार

Ankit Tripathi