शख्सियत featured मनोरंजन

ललिता चटर्जी ने कहा ‘अलविदा’, सिनेमा जगत में शोक की लहर

09 27 ललिता चटर्जी ने कहा 'अलविदा', सिनेमा जगत में शोक की लहर

नई दिल्ली। थियेटर की दुनिया की कलाकार और दिग्‍गज फिल्‍म अभिनेत्री ललिता चटर्जी अब हमारें बीच नहीं रहीं बुधवार को एक निजी अस्‍पताल में उनका निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक ललिता चटर्जी का निधन सेरेब्रल अटैक के आने के कारण हुआ। ललिता चटर्जी 81 वर्ष की थी जिनके निधन से पूरा सिनेमा जगत में शोक की लहर है।

09 27 ललिता चटर्जी ने कहा 'अलविदा', सिनेमा जगत में शोक की लहर

फिल्मी करियर की शुरूआत

ललिता चटर्जी ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत 1964 की फिल्‍म ‘बिवस’ से की थी। इस फिल्म में उनके साथ बंगाली सिनेमा के कलाकार उत्‍तम कुमार थे। उनकी अन्य फिल्में जैसे ‘जय जयंती’ और ‘एंथनी फिरंगी’ है। बॉलीवुड करियर की अगर बात करें तो ललिता चटर्जी का बॉलीवुड करियर 10 साल का रहा, जिसमें उन्होंने ‘विक्टोरिया नंबर 203’, ‘रात अंधेरी थी’, ‘आप की कसम’, ‘चोरी चोरी’ और ‘तलाश’ की।

फिल्मों और रंगमंच के लिए एक अपूरणीय क्षति

ललिता चटर्जी एक बेहद ही अच्छी थिएटर कलाकार और फिल्म अभिनेत्री थी इस बात में कोई शक नहीं हैं और निधन होना फिल्मों और रंगमंच के लिए एक अपूरणीय क्षति के रुप में देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ललिता के चार दशक लंबे फिल्मी करियर को याद करते हुए उनके निधन को फिल्मों और रंगमंच के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। ममता बनर्जी ने कहा, “मैं उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।” सोशल मीड‍िया पर भी फ‍िल्‍म प्रेमी अपनी श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित कर रहे हैं।

Related posts

Aaj Ka Panchang : पंचांग 3 मई 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और ग्रह-नक्षत्र की चाल

Rahul

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आम बजट में रेल बजट के विलय को दी मंजूरी

shipra saxena

सेब के बागों से मारो और भागो आतंकियों की नई रणनीति

Mamta Gautam