मनोरंजन वायरल

इंटरनेट पर वायरल हो रही दिलीप कुमार की ये तस्वीर

didldio इंटरनेट पर वायरल हो रही दिलीप कुमार की ये तस्वीर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार  पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। जब से दिलीप कुमार बिमार हुए हैं तभी से उनके फेंस उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। लेकिन अब उनके लिए खुशखबरी है कि दिलीप कुमार अब ठीक होकर घर आ गए हैं। इसी बीच दिलीप कुमार की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो बिल्कुल ठीक नज़र आ रहे हैं और अपने पैरों पर खड़े हैं। वायरल हो रही तस्वीर में दिलीप साहब ने नई शर्ट और पेंट पहन रखी है। दरअसल दिलीप साहब को ये नई ड्रेस ट्राय करने की राय उनकी पत्नी और मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने दी थी। इसी तस्वीर के साथ दिलीप कुमार ने एक और तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो लंच करते नज़र आ रहे हैं।

didldio इंटरनेट पर वायरल हो रही दिलीप कुमार की ये तस्वीर

बता दें कि दिलीप साहब की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। दिलीप कुमार को बॉलीवुड का ट्रेजिडी किंग कहा जाता है। दिपील कुमार को 8 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड से नावाजा जा चुका है। सन 1995 में उन्हें भारतीय फिल्म के सबसे सम्मानित अवॉर्ड दादा साहब फाल्के से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा दिलीप कुमार को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज भी दिया गया।

dilip इंटरनेट पर वायरल हो रही दिलीप कुमार की ये तस्वीर

दिलीप कुमार की पहली फिल्म 1944 में आई ज्वार भाटा थी जबकि उनकी आखिरी फिल्म 1998 में बनी किला थी इस फिल्म के बाद दिलीप जी ने कोई फिल्म नहीं की। सन 1955 में देवदास और 1960 में आई मुगल-ए-आजम दिलीप कुमार के लिए मील का पत्थर साबित हुई। आपको बता दें कि मुगल-ए-आजम में उन्होंने मुगल राजकुमार जहांगीर की भूमिका निभाई थी। जिसने दिलीप कुमार को एक नई पहचान दिलाई। यह फिल्म पहले ब्लैक एंड व्हाइट थी लेकिन 2004 में उन्नत तकनीक की मदद से इसको रंगीन बना दिया गया।

Related posts

जब शार्क को देखने के चलते पिंजड़े में कूदा शख्स..

shipra saxena

इस वजह से संजय दत्त की तीसरी पत्नि को पसंद नहीं करती उनकी बहनें

mohini kushwaha

‘ओके जानू’ में आदित्य, ऋद्धा की बोल्डनेस पर सेंसर ने चलाई कैंची

Anuradha Singh