देश राज्य

शाकाहारी छात्रों ने लगाया कटलेट के रुप में बीफ परोसने का आरोप

katlet शाकाहारी छात्रों ने लगाया कटलेट के रुप में बीफ परोसने का आरोप

अलप्पूझा। बीफ का मुद्दा अभी कुछ हल्का पड़ा हुआ है, लेकिन एक बार फिर से तुल पकड़ता दिख रहा है। कोचीन विज्ञान एवं तकनीकी विश्विद्यालय के कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग परिसर के शाकाहारी छात्रों को खाने में बीफ से बना कटलेट परोसा गया।इसके बाद छात्रों ने जिले के आधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई।

katlet शाकाहारी छात्रों ने लगाया कटलेट के रुप में बीफ परोसने का आरोप

 

बिहार के छात्रों ने बताया कि पुलिनकुन्नू स्थित कॉलेज में एक समारोह का आयोजन कराया गया था।इसमें उन्हें खाने में कटलेट परोसा गया। छात्रों ने जैसे ही कटलेट खाया उन्हें पता चल गया कि ये बीफ है।जबकि कॉलेज के अधिकारियों ने बताया था कि ये सब्जी से बना कटलेट है।

एक छात्र ने कहा कि खाने के बाद ही हमें पता चला कि गोमांस कटलेट है।छात्रों ने जिलाधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई।उनका आरोप लगाया कि कॉलेज के प्राचार्य की जानकारी के बावजूद ऐसा हुआ। बता दें कि ये परिसर कोचीन विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के अधीन आता है जिसका मुख्यालय कोच्चि में है।

Related posts

तलाक की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई के मद्देनजर तेजप्रताप यादव पटना पहुंचे

Rani Naqvi

दिल्ली DASS एसोसिएशन हड़ताल पर, विधायकों को बर्खास्त करने की मांग

Rani Naqvi

5 नवंबर को 48 कोस के धार्मिक स्थलों से जुड़ेंगे पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर

Rani Naqvi