featured देश

वीर सावरकर की जयंती आज, पीएम समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

veer savarkar वीर सावरकर की जयंती आज, पीएम समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और नेता विनायक दामोदर  सावरकर की आज 138वीं जयंती है। जिस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आजादी की लड़ाई के महान सेनानी और प्रखर राष्ट्रभक्त वीर सावरकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

‘वीर सावरकर को कोटि-कोटि नमन’

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, प्रखर वक्ता और लेखक विनायक दामोदार सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। औपनिवेशिक शक्तियों के खिलाफ उनकी बहादुरी, संघर्ष एवं त्याग हम सभी को सदा प्रेरित करता रहेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा वीर सावरकर जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूं। उन्होंने भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए अनेक यातनायें सहीं और कष्ट उठाये, मगर अपना संकल्प नहीं छोड़ा। यह देश उनके संघर्ष, प्रयासों और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा।

कौन थे वीर सावरकर ?

28 मई 1883 को मुंबई में जन्मे विनायक दामोदर सावरकर क्रांतिकारी होने के साथ-साथ लेखक, वकील और हिंदुत्व की विचारधारा के बड़े समर्थक थे। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों ने वीर सावरकर को कालापानी की सजा सुनाई थी। और उनका निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ।

आज भी वीर सावरकर देश की राजनीति से अछूते नहीं हैं। बीजेपी जहां सावरकर को एक अहम स्वतंत्रता सेनानी बताती है। तो कांग्रेस की ओर से हमेशा यही आरोप लगाया जाता है, कि उन्होंने अंग्रेजों से कई बार माफी मांगते हुए सजा कम करने की अपील की थी। इस मुद्दे को लेकर कई बार दोनों पार्टियों में बहस हो चुकी है।

Related posts

पीओके में पाकिस्तानी सेना के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

bharatkhabar

भारत की 400 राजनैतिक पार्टियों ने नहीं लड़ा चुनाव!

Rani Naqvi

जयललिता के खास मित्र चो रामास्वामी का निधन

Rahul srivastava