देश featured यूपी

बाबरी विध्वंस मामले में वेदान्ती समेत 5 को जमानत

babri बाबरी विध्वंस मामले में वेदान्ती समेत 5 को जमानत

लखनऊ। 1992 में अयोध्या में स्थित विवादित बाबरी ढांचे के विध्वंस मामले में शनिवार को भारी सुरक्षा के बीच पूर्व सांसद राम विलास दास वेदांती समेत पांच आरोपियों ने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया। लखनऊ इंदिरानगर के आई.सी.एम.टी भवन में लगी कोर्ट में भारी सुरक्षा तैनात रही। मामले में आरोपियों के अधिवक्ता की ओर से सेरेन्डर एप्लीकेशन पहले से ही दाखिल की गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्ण किया।

babri बाबरी विध्वंस मामले में वेदान्ती समेत 5 को जमानत

इस मामले में कोर्ट की ओर से पूर्व सांसद राम विलास वेदांती, विहिप नेता चम्पत राय, बैकुंठ लाल शर्मा, महंत नृत्य गोपाल दास महाराज, धर्मदास महाराज और शिवसेना नेता सतीश प्रधान को नोटिस जारी किया गया था। जिसमें सतीश प्रधान को छोड़कर बाकी सभी ने सरेंडर किया। सतीश प्रधान अस्वस्थ होने के चलते इस मामले में हाजिर ना हो सके। इसके बाद बचाव पक्ष की ओर से इसकी जमानत की अर्जी दी गई। जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 20-20 हजार के निजी मुचलके पर इन्हे जमानत दे दी।

इस दौरान इस पूरे परिसर में व्यापक सुरक्षा का इंतजाम मौजूद रहा है। इस मामले में आने वाले बुद्धवार को सतीश प्रधान और अगली तारीख को लालकृष्ण आडवाणी में सरेंडर कर सकते हैं। बाबरी विध्वस के मामले में बीते दिनों राम विलास वेदांती ने विवादित बयान देकर इस मुद्दे को काफी गरम करने की कोशिश की थी।

Related posts

उत्तर कोरिया के खिलाफ ‘सैन्य ताकत’ का इस्तेमाल करेगा अमेरिका

Pradeep sharma

जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे, कैसे करें दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

रूपयों की खेपें मिलने से मचा जिले में हड़कम्प

piyush shukla