Breaking News featured देश

जेएनयू : दोस्त के लापता होने पर छात्रों ने वीसी-रजिस्ट्रार को बनाया बंधक

VC registrar have been kept hostage inside JNU campus जेएनयू : दोस्त के लापता होने पर छात्रों ने वीसी-रजिस्ट्रार को बनाया बंधक

नई दिल्ली। दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज जेएनयू का दामन एक बार फिर से दागदार हो गया है। हाल ही में दशहरे के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने की खबरों के बीच आई एक और करतूत ने वहां पढ़ रहे छात्रों को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। ताजा मामला बुधवार को जेएनयू के वीसी और रजिस्ट्रार को बंधन बनाने का है। मिली जानकारी के अनुसार जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी परिसर के एडमिन ब्लॉक का घेराव कर लिया और रातभर प्रदर्शन किया। वहीं इस मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर से बात करके पूरे मामले की जानकारी ली।

vc-registrar-have-been-kept-hostage-inside-jnu-campus

नजीब कई दिनों से है लापता:-

बताया जा रहा है कि स्कूल ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी का छात्र नजीब अहमद शनिवार से लापता है और उसी की गुमशुजदी को लेकर देर रात छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि प्रशासन नजीब के मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया। खबरों के मुताबिक वीसी और रजिस्ट्रार ने कई बार परिसर से जाने की कोशिश की लेकिन उनकी सभी कोशिशे नाकाम रही।

छात्रों ने वीसी और रजिस्ट्रार को बनाया बंधक:-

वहीं इस मामले पर जेएनयू के वीसी जगदीश कुमार ने देर रात ट्वीट करते हुए लिखा, हम लोग दोपहर के 2:30 बजे से यहां से जाने की कोशिश कर रहें है लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्र हमें जाने नहीं दे रहे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, आंदोलनकारी जेएनयू के छात्रों का एहसास होना चाहिए कि स्वयं के शिक्षकों को बंधक बनाना गलत है। इससे जेएनयू की छवि को नुकसान पहुंचेगा।

 

 

नजीब के जारी किए गए पोस्टर:-

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस विश्वविद्यालय परिसर के बाहर मौजूद है और परिसर में दाखिल होने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रही हैं। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि नजीब के लापता होने से ठीक एक दिन पहले उसका कैंपस में झगड़ा हुआ था। फिलहाल उसके माता-पिता ने वसंत कुंज उत्तर थाना में एक व्यक्ति के अपहरण और गलत तरीके से कैद कर रखने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही जगह-जगह लापता छात्र के पोस्टर लगाए गए है जिस पर 50,000 रुपए की राशि देने का भी ऐलान किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार जेएनयू कन्हैया कुमार और अनिर्बान को लेकर विवादों मे घिर चुका है।

Related posts

दिल्ली में ठंडी हवाएं तो राजस्थान में हुई बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें अपने राज्य का हाल

Saurabh

ओवैसी ने अमित शाह को सीएए पर बहस को लेकर दी चुनौती, किसी दाढ़ी वाले से करके दिखाए बहस

Rani Naqvi

अफगानिस्तान की हालात पर झलका पॉप सिंगर आरियाना का दर्द, अशरफ गनी को बताया कायर

Rani Naqvi