राजस्थान

धौलपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लोगों की परेशानियों पर की सुनवाई

raje 1 धौलपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लोगों की परेशानियों पर की सुनवाई

धौलपुर। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरूवार को भरतपुर से लौटने पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में जन सुनवाई की। वहां पहुंचते ही पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पर लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में राजे से बात की। मुख्यमंत्री राजे ने आत्मीयता से सबकी बात सुनी और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरूवार शाम चार बजे भरतपुर से धौलपुर पहुंची।

raje 1 धौलपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लोगों की परेशानियों पर की सुनवाई

इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बघेल, सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, जिला प्रमुख डॉ. धर्मपाल सिंह, कलक्टर शुचि त्यागी, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी, पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान,जसवंत सिंह गुर्जर,सुखराम कोली एवं शिवराम कुशवाह समेत अन्य मौजूद रहे। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए राजे गुरूवार दोपहर लगभग ढेड बजे भरतपुर के लिए हैलीकाप्टर से रवाना हुई थीं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

Related posts

बहरोड़ पुलिस के हाथ लगा पपला गुर्जर गेंग का गुर्गा, लंबी समय से थी तलाश

Shagun Kochhar

राजस्थान: बीकानेर में भंसाली की फिल्म पद्मावती का बन्न टाइगर फोर्स ने किया विरोध

Breaking News

पीएम मोदी के बाद सीएम राजे करेंगी लाभार्थियों से जनसंवाद

mohini kushwaha