मनोरंजन

अप्रैल में ही अक्टूबर ले आएंगे वरुण धवन, ट्वीटर पर दी जानकारी

octuber अप्रैल में ही अक्टूबर ले आएंगे वरुण धवन, ट्वीटर पर दी जानकारी

नई दिल्ली। लड़कियों को दिवाना बनाने वाले वरुण धवन की नई फिल्म सामने आ रही है। वरुण धवन अप्रैल के मौसम में ही अक्टूबर ला रहें हैं।दरअसल शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर इस साल अप्रैल में रिलीज होगी।इस फिल्म के लिए वरुण धवन ने एक खास फोटोशूट किया और इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की।

 

octuber अप्रैल में ही अक्टूबर ले आएंगे वरुण धवन, ट्वीटर पर दी जानकारी

इस फिल्म के दो छोटे-छोटे टीजर सामने आए जिसमें वरुण और बनीता संधू नजर आ रहें हैं और वरुण ने जानकारी दी है कि जनवरी, फरवरी, मार्च के बाद इस बार अप्रैल नहीं अक्टूबर आने वाला है और इसे लेकर वरुण काफी उत्साहित हैं।

वरुण पहली बार शूजीत सरकार के साथ काम कर रहें हैं।इस फिल्म से शूजीत सरकार बनीता संधू को लॉन्च कर रहे हैं।इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। 13 अप्रैल 2018 को यह फिल्म प्रदर्शित होगी।वरुण धवन अपनी पिछली फिल्मों से सबके फेवरेट बने हुए हैं। इसी साल उनकी सुई धागा भी रिलीज हो रही है।

Related posts

भारत का पहला ‘प्रेम विद्यालय’, लवगुरू मटुकनाथ पढ़ाएंगे ‘प्रेम का पाठ’

Sachin Mishra

फिर भड़क गए ऋषि कपूर, पत्रकारों को कहा मुफ्त की दारु

Vijay Shrer

आश्का सीखा रही हैं योग शेयर करी बोल्ड फोटोज बिग बॉस

bharatkhabar