featured यूपी

वन महोत्सव सप्ताहः सीएम योगी ने दिया ‘वन है तो कल है’ का मूल मंत्र, 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

वन महोत्सव सप्ताहः सीएम योगी ने दिया ‘वन है तो कल है’ का मूल मंत्र, 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

लखनऊः वनों का क्षेत्रफल बढ़ाने और जनता के बीच पौधारोपण की भावना जाग्रत करने के लिए एक जुलाई से सात जुलाई के बीच हर साल वन महोत्सव मनाया जाता है। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम के जरिए पौधा रोपण का काम किया जाता है।

वन महोत्सव सप्ताह की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ‘वन है तो कल है’ के मूल मंत्र को अपनाते हुए सभी अपने आस-पास वृक्षारोपण करें, क्योंकि प्रकृति व मनुष्य के लिए वनों का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। आइए, आज हम सभी वृक्षारोपण और उनके संरक्षण का संकल्प लें।

प्रदेश में 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

सीएम योगी के निर्देश पर वन विभाग आज से पौधारोपण की मेगा ड्राइव शुरु करने जा रहा है। इस एक सप्ताह में वन विभाग पूरे प्रदेश में 30 करोड़ पौधे लगायेगा। जबकि चार जुलाई तक 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

सीएम योगी ने कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने वाले पौधे और ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने का निर्देश दिया है। सीएम ने लंबी उम्र वाले पौधे लगाने के लिए कहा है, खासतौर पर पीपल, बरगद, पाकड़, नीम, जामुन, सागौन, देसी आम आदि के नाम शामिल हैं। प्रदेश के सभी विभाग मिलकर 30 करोड़ पौधे लगाएंगे।

Related posts

जयललिता को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए पीएम मोदी

shipra saxena

चीन से हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद

Rani Naqvi

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को करेंगे रायबरेली का दौरा

Ankit Tripathi