Breaking News featured देश

दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में रहेगी कोरोना वैक्सीन, रिहर्सल शुरू

6918d7dc 2bda 450d 8db6 670a363043de दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में रहेगी कोरोना वैक्सीन, रिहर्सल शुरू

 

नई दिल्ली। किसान आंदोलन और 26 जनवरी के साथ साथ कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा भी दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कोरोना वैक्सीन के स्टोर केन्द्र व वैक्सीन लगाने वाले केन्द्रों पर उसी तरह सुरक्षा रखेगी। जिस तरह चुनावों के दौरान एक पोलिंग बूथ की होती है। दिल्ली पुलिस के सामने कुल 621 केन्द्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। जिला पुलिस ने अपने.अपने जिले में स्थित केन्द्रों की सुरक्षा का रिहर्सल करना शुरू कर दिया है। जिला डीसीपी दैनिक आधार पर इसकी रिपोर्ट ले रहे हैं।

नए साल के साथ कोरोना की वैक्सीन आ गई है लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। एक तरफ प्रशसन के कंधों पर किसान आंदोलन में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी तो वहीं वैक्सीन की सुरक्षा भी किसी चुनौती से कम नहीं होगी। एक तरफ वैक्सीन के आने से देश की अर्थव्यवस्था मंे सुधार होगा तो वहीं भारत ने दो दो वैक्सीन एक साथ लाॅन्च करके एक नया आयाम स्थापित कर दिया। ऐसे में असमाजिक तत्वों को यह बात कैसे हजम हो सकती है देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त असताजिक तत्व वैक्सीन को नुक्सान पहुंचाने या कालाबाजारी करने के लिए नए नए हतकंडे अपना सकते हैं इसलिए वैक्सीन की सुरक्षा किसी पोलिंग बूथ की सुरक्षा से कम नहीं है।

किसान आंदोलन और 26 जनवरी के साथ साथ कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा भी दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कोरोना वैक्सीन के स्टोर केन्द्र व वैक्सीन लगाने वाले केन्द्रों पर उसी तरह सुरक्षा रखेगी। जिस तरह चुनावों के दौरान एक पोलिंग बूथ की होती है। दिल्ली पुलिस के सामने कुल 621 केन्द्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। जिला पुलिस ने अपने.अपने जिले में स्थित केन्द्रों की सुरक्षा का रिहर्सल करना शुरू कर दिया है। जिला डीसीपी दैनिक आधार पर इसकी रिपोर्ट ले रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के कोरोना वैक्सीन के लिए बनाए गए नोडल ऑफिस विशेष पुलिस आयुक्त मुक्तेश चंदर मानते हैं कि कोरोना वैक्सीन स्टोरेज केन्द्रों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। दिल्ली पुलिस ने वैक्सीन के भंडारण व टीकाकरण केंद्रों की सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। मतदान के दौरान जिस तरह पोलिंग बूथ की सुरक्षा रहती है। उसी तरह का इंतजाम वैक्सीन के लिए भी किया गया है। केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन पहुंचने से पहले ही दिल्ली पुलिस केन्द्र को अपने कब्जे में ले लेगी। अभी तक दिल्ली सरकार से जानकारी मिली है कि ऐसे 621 केन्द्र हैं जहां वैक्सीन रखे जाएंगे या फिर लोगों को लगाए जाएंगे।

सभी जिला पुलिस को अपने.अपने जिले में स्थित सुरक्षा केन्द्रों का जायजा लेने का कहा है। साथ ही इन केन्द्रों पर सुरक्षा का रिहर्सल करने के आदेश दे दिए है। ज्यादातर जिला पुलिस रिहर्सल करना शुरू कर दिया है। सभी जिला पुलिस केन्द्र की सुरक्षा का गहनता से अध्ययन व निरीक्षण कर रही हैं। विशेष पुलिस आयुक्त का कहना है कि बड़े अस्पतालों में जहां कोरोना के ज्यादा वैक्सीन रखे जाएंगे वहां अद्र्धसैनिक बल व कमांडो तैनात किए जाएंगे।

Related posts

जम्मू कश्मीर के नये उपराज्यपाल के रूप में मनोज सिन्हा ने शपथ ली..

Rozy Ali

मुझे खरीदने वाला टकसाल अभी पैदा नहीं हुआ: नीतीश कुमार

Rani Naqvi

गाजीपुर में गिरा कूड़े का पहाड़, एक बच्चे समेत महिला की मौत

Pradeep sharma