featured यूपी

कोरोना से निटपने के लिए टीकाकारण जरूरी: डॉ. एसएन शंखवार

कोरोना से निटपने के लिए टीकाकारण जरूरी

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के केस जिस तरह से बढ़ने शुरू हो गए हैं, उससे तीसरी लहर के आने की पूरी संभावना प्रतीत हो रही है। इस लहर में बच्चे, बीमार और जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनके ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि बच्चों में ज्यादा प्रभाव नहीं होगा, क्योंकि उनकी रिकवरी बहुत जल्दी होती है। यदि बच्चे में कोरोना जैसे लक्षण दिखें तो टेस्ट जरूर कराएं और उनका विशेष ख्याल रखें। यह बातें केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने मंगलवार को सरस्वती कुंज निरालानगर स्थित प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया डिजिटल सूचना संवाद केंद्र में आयोजित ‘बच्चे हैं अनमोल’ कार्यक्रम में कहीं।

कोविड प्रोटोकाल का पालन करें
डॉ. एसएन शंखवार ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने पर जोर दिया। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है। बच्चों को घर से बाहर कम निकलने दें और उनके खान-पान का विशेष ध्यान रखें। अभिभावक खुद वैक्सीन जरूर लगवाएं और अपने बच्चों को सुरक्षित रखें।

बच्चों को संक्रमण से बचाएं
उन्होंने कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों में यदि संक्रमण होता है तो उन्हें संभालने की बहुत जरूरत है, क्योंकि वह समझदार कम होते हैं। बच्चों में संक्रमण के कोई लक्षण मिलें जो चिकित्सक से परामर्श जरूर लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में पीकू बेड की व्यवस्था कर दी गई है। कोरोना टीकाकरण तेजी से चल रहा है, दवाओं का वितरण किया जा रहा है, ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, ऐसे में हमें घबराने की जरूरत नहीं है। हमें सतर्क रहकर कोरोना को भगाना है।

सेवा कार्य में लगा है संघ
कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संजय ने कहा कि संघ स्थापना काल से  सेवा कार्य में लगा हुआ है। कोरोना संकट के समय में भी जहां जैसी सेवा की आवश्यकता थी, वहां जाकर स्वयंसेवकों ने मदद की। इसके साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने भी उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर का किया। सेवा भारती और अन्य संगठनों के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन, दवा और पानी आदि पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर इतनी भयानक थी कि हमारे कार्यकर्ता भी कहीं न कहीं इससे बहुत विचलित हुए, लेकिन हमने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि सेवा भारती ने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की। इसके साथ ही कई शवों के अंतिम संस्कार कराने का भी कार्य किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद सहित कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

कांग्रेस के 10 सितंबर के भारत बंद के फैसले को नहीं मिला टीएमसी का समर्थन

rituraj

नहीं थम रहा है बीसीसीआई विवाद, दिल्ली दफ्तर पर लगा ताला

Rahul srivastava

कश्मीर में तनाव फैलाने के लिए पाकिस्तान से पैसे लेने वाले 4 शख्स गिरफ्तार

bharatkhabar