featured यूपी

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भरे जाएंगे निकाय में रिक्त पद, जल्द जारी होगी अधिसूचना

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भरे जाएंगे निकाय में रिक्त पद, जल्द जारी होगी अधिसूचना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं, लेकिन इसके पहले खाली पड़े हुए सभी निकाय पद पहले भरे जाएंगे। नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायत में खाली पदों पर भर्ती की जाएगी, इससे जुड़ा ब्यौरा मांगा गया है।

कुल 30000 पदों पर शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

नगर निकाय के कुल 30000 पद जल्द ही भरे जाएंगे, इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से सभी विभागों को जरूरी निर्देश जारी किए हुए हैं। दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय निकाय निदेशालय खाली पड़े सभी पदों को भरना चाह रहा है। उत्तर प्रदेश में मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो कुल 707 निकाय हैं, जिसमें खाली पड़े पदों का प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को भेजा जा चुका है।

संबंधित अधिकारियों से मांगी गई जानकारी

नगर निकाय में खाली पड़े सभी अलग-अलग पदों की पूरी जानकारी स्थानीय निकाय निदेशालय की तरफ से मांगी गई है। जिसमें नगर आयुक्तों और अधिशाषी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। इसमें पूछा गया है कि समूह ग और घ में कितने ऐसे पद हैं, जो खाली हैं।

कुल संख्या के आधार पर अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। यह जानकारी देने के लिए सभी निकायों को 15 जुलाई तक का समय दिया गया है।

Related posts

अखिलेश ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा यूपी की नहीं कर रही मदद

shipra saxena

लखनऊ: अटेवा के प्रतिनिधि मण्डल ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, कहा निजीकरण के बजाय राष्ट्रीयकरण करे सरकार

Shailendra Singh

मैच के बाद कोहली ने की रायुडू की जमकर तारीफ कहा – टीम का ‘बुद्धिमान बल्लेबाज’

mahesh yadav