featured यूपी

फरवरी से खाली सीबीआई निदेशक का पद जल्द भरेगा, जानिए कौन-कौन है रेस में

फरवरी से खाली सीबीआई निदेशक का पद भरेगा, जानिए कौन-कौन है रेस में

लखनऊ: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के निदेशक का पद फरवरी से ही खाली है। जिसके लिए अब कई लोगों की दावेदारी सामने आ रही है। जिसमें सबसे प्रमुख उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेंद्र चंद्र अवस्थी हैं। इनके अलावा दो अन्य लोग इस रेस में शामिल हैं।

रेस में बने हैं यह तीन चेहरे

सीबीआई जैसी बड़ी संस्था का महानिदेशक होना बड़े गर्व की बात है। इस सूची में 3 नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें हितेंद्र चंद्र अवस्थी का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। मार्च 2020 से वह उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के पद पर हैं। इनके अलावा दूसरा नाम सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक केआर चंद्रा का है। इसके अतिरिक्त गृह मंत्रालय में विशेष सचिव के तौर पर तैनात बीएसके कौमुदी भी रेस में बने हुए हैं।

अवस्थी के अनुभव का मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के पुलिस महानिदेशक के तौर पर हितेंद्र चंद्र अवस्थी ने बेहतर काम किया है। वह 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 14 वर्षों सेवा सीबीआई में अलग-अलग पदों पर तैनात रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें सीबीआई की कार्यशैली के बारे में भी अच्छी जानकारी है। इसलिए यह कहा जा रहा है कि इन तीन नामों में सबसे ज्यादा उम्मीद हितेंद्र चंद्र अवस्थी के नाम की है।

Related posts

गुरूवार को अयोध्या जाएंगे श्री श्री रविशंकर कई लोगों से करेंगे बात

Rani Naqvi

लखनऊ: PCS धनाश्याम वर्मा की पत्नी की हत्या, भतीजे ने की आत्महत्या, जानिए क्या है मामला

Shailendra Singh

पीएम मोदी के साथ समीक्षा बैठक में ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल, शुभेंदु को बुलाने पर भड़कीं

pratiyush chaubey