देश featured

पीरियड्स पर मिल सकेगी छुट्टी, सदन में पेश होगा महिलाओं के लिए बिल

priod पीरियड्स पर मिल सकेगी छुट्टी, सदन में पेश होगा महिलाओं के लिए बिल

नई दिल्ली। पीरियड्स या मैंन्सुरेशन महिलाओं को हर महीने होता है जो की आम बात है, लेकिन इन दिनों में महिलाओं को कमर और पेट दर्द की समस्या से गुजरना पड़ता है। काम करने वाली महिलाओं को पीरियड्स में दर्द से ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है और वो ऑफिस में शर्म के कारण ना आने की वजह भी नहीं बता पाती।

priod पीरियड्स पर मिल सकेगी छुट्टी, सदन में पेश होगा महिलाओं के लिए बिल

इसी बात को ध्यान में रखते हुए सांसद निनॉन्ग इरिंग ने ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं के लिए महीने में 2 दिनों की पेड लीव दिए जाने की वकालत की है। अरुणाचल प्रदेश के एक कांग्रेसी सांसद निनॉन्ग इरिंग का ‘मेंसुरेशन बेनेफिट बिल 2017’ सदन में पेश किया जाएगा।इस बिल में सरकारी और प्राईवेट दोनों क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को पीरियड्स के दौरान छुट्टी मिलेगी और उनके पैसे भी नहीं कटेंगे।

निनॉन्ग इरिंग ने इससे पहले लोकसभा में पीरियड्स के दौरान पेड लीव को लेकर सरकार की राय जाननी चाही थी, लेकिन महिला बाल विकास मंत्रालय ने इस मुद्दे पर कहा था कि फिलहाल ऐसे किसी कानून की योजना नहीं है। जिसके बाद उन्होंने निजी बिल के तौर पर इसे संसद में पेश किया है।

Related posts

सोमवार को केजरीवाल सरकार की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई 

bharatkhabar

फरीदाबाद में दुबारा होगा मतदान, भाजपा एजेंट ने जबरन दबाए थे ईवीएम के बटन

bharatkhabar

ट्रंप का दावा, अमेरिका दो दिन में कर देगा पत्रकार जमाल खशोगी के हत्यारों का खुलासा

mahesh yadav