उत्तराखंड

आकाशीय बिजली से गई तीन जानें, सात झुलसे

r 5 आकाशीय बिजली से गई तीन जानें, सात झुलसे

उत्तरकाशी। जिले के चांइशिल बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि सात लोग झुलस गए। वहीं, रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वह वहां लैंड नहीं कर पाया।

r 5 आकाशीय बिजली से गई तीन जानें, सात झुलसे

क्योंकि सिंगल इंजन एवं अधिक ऊंचाई के कारण दिक्कत आ रही है। अब केदारनाथ से डबल इंजन के हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा रही है।

मौडा गांव की प्रधान माया राणा ने बताया कि बीती रात मोर सिंह (48 वर्ष) पुत्र अमर सिंह निवासी मौडा आराकोट, लौकू सिंह (27 वर्ष) पुत्र रतन सिंह निवासी बलावट आराकोट और अमर सिंह (49 वर्ष) पुत्र दलीप सिंह निवासी बलावट आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए थे।

शनिवार इन तीनों ग्रामीण की मौत हो गई। अन्य सात ग्रामीणों के झुलसे होने की सूचना है। उधर, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चांइशिल बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे ग्रामीणों को निकालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 265 किलोमीटर दूर मोरी ब्लॉक का मोड़ा गांव पड़ता है।

मौड़ा गांव चांइशिल बुग्याल से 13 किमी की पैदल दूरी पर है। समुद्रतल से 3600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चांइशिल बुग्याल को इस बार ट्रैक ऑफ द इयर घोषित किया गया है। जून माह में इस ट्रैक पर ट्रैकिंग होनी है।

Related posts

उत्तराखंड में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, जानिए किन क्षेत्रों में ज्यादा खतरा

Nitin Gupta

सीएम ने किया ‘प्रथम महिला ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान’ का फ्लैग ऑफ

Aman Sharma

बेबी रानी मौर्य ने मन्दिर में जाकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, शान्ति और खुशहाली की कामना की

Rani Naqvi