featured उत्तराखंड

कैविनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा क्या केजरीवाल दिल्ली से लेकर देंगे भत्ता

IMG 20210922 112439 कैविनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा क्या केजरीवाल दिल्ली से लेकर देंगे भत्ता
Nirmal कैविनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा क्या केजरीवाल दिल्ली से लेकर देंगे भत्ता निर्मल उप्रेती ( अल्मोड़ा)
अल्मोड़ा – प्रदेश के कैविनेट मंत्री और अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल अल्मोड़ा पहुंचे, उन्होंने  कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड के साथ देश मे कांग्रेस का जो हाल है उसमें कांग्रेस कही दौड़ में नही हैं।
IMG 20210922 112052 कैविनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा क्या केजरीवाल दिल्ली से लेकर देंगे भत्ता
  इतना ही नहीं कैविनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल  ने कहा कि जिस प्रकार आज कांग्रेस के हाल है उससे उसका बेड़ा पार नही होने वाला,  वही केजरीवाल के युवाओ के भत्ते देने को लेकर कहा कि उत्तराखंड में तो बजट है ही नही तो केजरीवाल क्या दिल्ली से लेकर देगा उन्होंने कहा कि यह एक सगुफ़ा है जो यहाँ के युवा व जनता भली भांति जानती और समझती है।

Related posts

मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में काले धन, कर चोरी का मुद्दा उठाया

bharatkhabar

राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी को लग सकता है जोर का झटका

Pradeep sharma

सीएम रावत ने उत्तराखंड में निवेश के लिए किया गूगल के सीईओ को पत्र लिख कर आमंत्रित

Rani Naqvi