
अल्मोड़ा – प्रदेश के कैविनेट मंत्री और अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल अल्मोड़ा पहुंचे, उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड के साथ देश मे कांग्रेस का जो हाल है उसमें कांग्रेस कही दौड़ में नही हैं।

इतना ही नहीं कैविनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जिस प्रकार आज कांग्रेस के हाल है उससे उसका बेड़ा पार नही होने वाला, वही केजरीवाल के युवाओ के भत्ते देने को लेकर कहा कि उत्तराखंड में तो बजट है ही नही तो केजरीवाल क्या दिल्ली से लेकर देगा उन्होंने कहा कि यह एक सगुफ़ा है जो यहाँ के युवा व जनता भली भांति जानती और समझती है।