featured उत्तराखंड

सेना ने मनाया धूमधाम से मनाया आजादी अमृत महोत्सव

IMG 20210924 WA0036 सेना ने मनाया धूमधाम से मनाया आजादी अमृत महोत्सव
गोपाल बिष्ट रानीखेत सेना ने मनाया धूमधाम से मनाया आजादी अमृत महोत्सव    गोपाल बिष्ट (रानीखेत)
भारतीय सेना की कांगो ब्रिगेड द्वारा आजादी के 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव का आज नैनीताल के डीएसए मैदान से शुभारंभ किया गया। जिसमें मेजर जनरल चरणजीत सिंह देवगन, युद्ध सेवा मैडल जनरल अफसर कमांडिंग, गरुड़ डिवीजन, ब्रिगेडियर बृजेश कुमार अवस्थी, कर्नल अमित सैनी और स्थानीय प्रशासन सहित कई  लोग उपस्थित रहे।
IMG 20210924 WA0037 सेना ने मनाया धूमधाम से मनाया आजादी अमृत महोत्सव
इस महोत्सव का उद्देश्य स्वस्थ , स्वच्छ एवं समृद्ध भारत का संदेश लोगों तक पहुँचाना है। इस महोत्सव में हमारे बहादुर , जाँबाज और वीर सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के साथ – साथ उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इस मुहिम का उद्देश्य प्रगतिशील भारतवर्ष के गौरवमयी इतिहास , संस्कृति और उपलब्धियों से लोगों को परिचित कराया गया। कार्यक्रम के दौरान सेना के जवानों व एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय स्कूली बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
साथ ही सेना के जवानों ने साहसिक करतब दिखा कर लोगों का मन मोह लिया। सेना के जवानों के साथ नेवी के बच्चों ने नैनीझील में कयाकिंग और बोट रेस का आयोजन किया गया। सेना के जवानों के  साथ – साथ कुमाऊँ क्षेत्र के स्थानीय नागरिको ने भी इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
IMG 20210924 WA0038 सेना ने मनाया धूमधाम से मनाया आजादी अमृत महोत्सव
कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र डोगरा रेजिमेंट के पाइप बैंड ने देश भक्ति की धुन बजा कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। साहसिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
मेजर जनरल चरणजीत सिंह देवगन ने बाइक व साइकिल को हरी झंडी दिखाकर कुमाऊँ में रवाना किया यह समारोह कुमाऊँ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे पाँच हफ्ते तक मनाया जाएगा।

Related posts

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 05 मई 2022 दिन गुरुवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul

तरुण के बयान पर संसद में मचा बवाल, राजनाथ बोले भारत है धर्मनिरपेक्ष देश

shipra saxena

दैनिक भास्कर समूह और यूपी के भारत समाचार पर IT और ED रेड, भास्कर ने कहा- सच्ची पत्रकारिता से डरी सरकार

Saurabh