उत्तराखंड

उत्तराखंडः सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरे बेरोजगार युवा

ीददीकग उत्तराखंडः सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरे बेरोजगार युवा

रूडकी। रूडकी की सड़कों पर जिले के सैकड़ो बेरोज़गार युवा उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नज़र आए,बेरोज़गार युवको का आरोप था कि मौजूदा सरकार ने पिछले पांच सालो से बेरोजगारों को लॉलीपॉप देने के सिवा कुछ नहीं किया है। आज जुलूस के रूप में सैकड़ो बेरोज़गार युवाओं ने गैर राजनीतिक संगठन आम नागरिक मंच के बैनर के नीचे नगर निगम पुल से पैदल चलते हुए रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ीददीकग उत्तराखंडः सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरे बेरोजगार युवा

गुस्से से भरे युवाओं ने मुख्यमंन्त्री हरीश रावत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरकार को आगाह किया कि अगर अगले तीन दिन के भीतर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो आगामी विधानसभा चुनावो का बहिष्कार करेंगे युवाओं ने हरीश रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दिन पूर्व देहरादून में लगभग दस हज़ार बेरोज़गारों की भीड़ के सामने सूबे के मुखिया ने बेरोज़गारों को नौकरी देने के बजाय उनको खेती करने की नसीहत दे डाली,जो की सीएम के बेरोज़गारों का उपहास करने जैसा लगता है ।

rp SHAKEEL ANWER ROORKEE UTTARAKHAND उत्तराखंडः सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरे बेरोजगार युवाशकील अनवर, संवाददाता

Related posts

2600 करोड़ की एमट्रैक परियोजना से बहुरेंगे, देवभूमि के पशुपालक किसानों के दिन

rituraj

चारधाम यात्रा रूट पर पड़ने वाले थाना, चौकी और प्रमुख स्थानों पर 150 पर्यटक पुलिस तैनात

Rani Naqvi

पशुओं पर की क्रूरता तो मिलेगी सज़ा, आवारा पशुओं को टैग लगाकार पहुंचाया जाएगा घर

Rahul