featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में 54 फीसद हुआ मतदान

poll उत्तराखंड में 54 फीसद हुआ मतदान

देहरादून। उत्तराखण्ड की सभी विधानसभा सीटों पर आज सुबह से ही मतदान हो रहे हैं। प्रदेश में सुबह 09 बजे तक देहरादून में 12 फीसदी मतदान हुआ।

हरीश रावत ने डाला वोट

मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून के माजरा और सांसद भुवन सिंह खण्डूरी पौड़ी तथा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और उनकी बेटी ने देहरादून में मतदान किया। हरिद्वार में शांतिकुंज के प्रमुख डा. प्रणव पण्डया ने सप्तऋषी में वोट डाला।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वोट डालने के बाद कहा कि उत्तराखण्ड में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने भाजपा सहित अन्य बागियों के चुनाव में पटखनी खाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

poll उत्तराखंड में 54 फीसद हुआ मतदान

UPDATES

1 बजे तक अल्मोड़ा जिले की विधानसभा सीटों पर मतदान

अल्मोड़ा  35.24%
सोमेश्वर  27.89%
जागेश्वर  32.13%
रानीखेत  30%
द्वाराहाट 31.04%
सल्ट    32%
कुल 31.38

11.20: प्रदेश में 11 बजे तक 25 फीसदी मतदान हुआ

बागेश्वर में 22 %
चम्पावत में 24 %
चमोली में 21.43 %
टिहरी में 22 %
पौडी में 20 %
उधमसिंह नगर में 27%
देहरा दून में 23%
नैनीताल में 26%
रुद्रप्रयाग में 21 %
कोटद्वार में 20 %
बद्रीनाथ में 22.38 %

bahuguna उत्तराखंड में 54 फीसद हुआ मतदान

11.40 पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा ने पत्नी के साथ सितारगंज में मतदान किया। सितारगंज से भाजपा उम्मीदवार हैं सौरभ बहुगुणा।

10.40 सुबह 9.30 बजे तक का मतदान प्रतिशत

पौड़ी- 5.69%
टिहरी- 6%
उत्तरकाशी- 7%
रूद्रप्रयाग- 6.83%
अल्मोड़ा-6.05 %
उधमसिंह नगर – 8.14 %
नैनीताल- 7.74%
हरिद्वार- 8.91%
पिथौरागढ़-6.36%
चमोली-5.35%
बागेश्वर- 6.45%
चंपावत-7.1 %
देहरादून- 7.33%

10:38 बद्रीनाथ विधानसभा के जोशीमठ क्षेत्र में 10 बजे तक 11 फीसदी मतदान हुआ।

tihari उत्तराखंड में 54 फीसद हुआ मतदान

10:35 जिलाधिकारी और एसएसपी टिहरी नई टिहरी में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।

indra hardey उत्तराखंड में 54 फीसद हुआ मतदान

10.32 कांग्रेस नेता मंत्री इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी में वोट डाला 9.30 ऊधमसिंह नगर में 11 फीसदी, तो हरिद्वार में सात फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
9.15 मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतूड़ी ने देहरादून के किशनपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
9.10 योग गुरू बाबा रामदेव ने भी वोट डाला। हरिद्वार के एक पोलिंग बूथ पर वो मतदान करने पहुंचे।
9.00 उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने रानीखेत के बूथ नबंर-130 में वोट डाला।
8.30 उत्तरखंड विधानसभा चुनाव के पहले घंटे में 6% मतदान दर्ज किया गया है।

मतदान का बहिष्कार

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी के पुरोला में चार पोलिंग बूथों पर सड़क नहीं बनने से खफा ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।

Related posts

कानपुर घटना का समर्थन और सीएम योगी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शख्स गिरफ्तार

Rani Naqvi

Indigo Flight Emergency Landing: तकनीकी दिक्कतों के कारण तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Rahul

पेड न्यूज आरोप साबित आयोग ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ठहराया अयोग्य

Srishti vishwakarma