featured यूपी

यूपी: चुनाव से पहले बढ़ा बीजेपी का कुनबा, SP, BSP और कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल

WhatsApp Image 2022 01 20 at 5.29.32 PM 3 यूपी: चुनाव से पहले बढ़ा बीजेपी का कुनबा, SP, BSP और कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल
shivnandan 1 यूपी: चुनाव से पहले बढ़ा बीजेपी का कुनबा, SP, BSP और कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल शिवनंदन, संवाददाता

गुरुवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख नेताओं, सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक क्षेत्र से जुडे़ लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की।

WhatsApp Image 2022 01 20 at 5.29.32 PM यूपी: चुनाव से पहले बढ़ा बीजेपी का कुनबा, SP, BSP और कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल

तमाम पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं ने ज्वाइन की बीजेपी  

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले दल बदल का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच गुरुवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख नेताओं, सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक क्षेत्र से जुडे़ लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के समक्ष सभी ने बीजेपी का की सदस्यता ग्रहण की।

सपा के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता बीजेपी में शामिल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव, उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता (औरैया), नेशनल यूथ कांग्रेस की महासचिव, संजीवनी इण्डियन रोटी बैंक की राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर, नेकी की दीवार अभियान की अध्यक्ष व होम्योपैथिक चिकित्सक डा. प्रियंका मौर्या ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

बीएसपी और कांग्रेस के नेताओं ने भी ज्वाइन की बीजेपी

इसके साथ ही सेवानिवृत आईएएस, साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के मजबूत स्तंभ किशन सिंह अटोरिया, अन्तर्राष्ट्रीय लोक गायिका वंदना मिश्रा (अयोध्या), समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, मनोज उर्फ मोन्टू राघव (एटा),पूर्व ब्लाक प्रमुख एटा में समाजवादी पार्टी के मजबूत स्तम्भ अजीत सिंह चौहान, मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के पूर्व राष्ट्रीय व प्रदेश सचिव शेषपाल सिंह तोमर (बुलन्दशहर), भारतीय किसान यूनियन के जिला संयोजक सोमपाल (मुरादाबाद), बहुजन समाज पार्टी से जनरलगंज (कानपुर) से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी,  पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनीत शुक्ला के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में प्रभावी भूमिका निभाने वाले शिवम विश्नोई (कानपुर) अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।

डॉ. बाजपेयी ने बीजेपी का पटका पहनाकर किया स्वागत

इस दौरान डॉ. बाजपेयी ने सभी लोगों को बीजेपी का पटका पहनाकर स्वागत किया। वहीं ब्राह्मण संरक्षण सेवा फाउण्डेशन के अध्यक्ष बिन्दुसार पाण्डेय ने संस्था का समर्थन पत्र भाजपा को सौंपा। भाजपा में आये नेताओं का स्वागत करते ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की पुत्र बधु अपर्णा यादव और समधी के बाद उनके साढ़ू पूर्व सपा विधायक प्रमोद गुप्ता के आने से भाजपा को संबल मिलेगा। परिवार में साढ़ू की क्या भूमिका होती है, इससे हर कोई वाकिफ़ है। इसी तरह कांग्रेस से आयीं समाजसेविका, डॉ. प्रियंका मौर्या और उनके साथ आये नेताओं से भाजपा मजबूत होगी और प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। डॉ. बाजपेयी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने वाले सभी प्रभावी नेता हैं वह अपने क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी के जिला संगठन से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के विजय अभियान से जुड़ें और फिर एक बार भाजपा सरकार का संकल्प पूरा करें।

Related posts

उत्तराखंड ने खोले पर्यटन के लिए अपने द्वार नहीं होना होगा अब पर्यटकों को क्वारनटीन

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश की 11 उपचुनाव के सीटों पर मतगणना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल

Trinath Mishra

भारत के मुसलमान संगठित है, भारत मुसलमानों को साथ लेकर चले: ओबामा

Rani Naqvi