featured करियर यूपी

यूपी बोर्ड: 9वीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव, अब OMR सीट पर होगी परीक्षा

default यूपी बोर्ड: 9वीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव, अब OMR सीट पर होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड भी इस बार 9वीं की परीक्षा OMR शीट से कराने जा रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत 70 नंबर की लिखित परीक्षा में 20 नंबर के सवाल OMR शीट पर बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

9वीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव, अब OMR सीट पर होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड भी इस बार 9वीं की परीक्षा OMR शीट से कराने जा रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत 70 नंबर की लिखित परीक्षा में 20 नंबर के सवाल OMR शीट पर बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। जबकि 50 नंबर पुरानी व्यवस्था के तहत डिस्क्रिप्टिव होंगे। इसके अलावा कक्षा 11 व 12वीं की अर्द्धवार्षिक, वार्षिक प्री बोर्ड परीक्षाओं में अंक विभाजन व्यवस्था पिछले साल की तरह ही हैं। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें-: 

अल्मोड़ा: महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पेट्रोल पंप के आगे गैस सिलेंडर लेकर जताया विरोध

CBSE की तर्ज पर बदला गया परीक्षा का पैटर्न

बता दें कि CBSE की तर्ज पर यूपी बोर्ड भी इस बात 9वीं की परीक्षा में बदलाव करने जा रहा है। 100 नंबर के पेपर में 30 नंबर इंटरनल एग्जाम के होंगे तो वहीं 70 नंबर लिखित परीक्षा के रहेंगे। बता दें कि CBSE बोर्ड पहले से ही 9वीं और 11वीं के लिए इस नई व्यवस्था को लागू कर चुका है। CBSE बोर्ड में 100 नंबर के पेपर में 30 नंबर आंतरिक मूल्यांकन और 70 नंबर लिखित परीक्षा के रखे गए हैं। इस 70 नंबर की लिखित परीक्षा में 35 नंबर बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब ओएमआर शीट के जरिए ही भरे जाएंगे और 35 नंबर वर्णनात्मक होंगे।

परीक्षा को लेकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में क्या है?

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत माध्यमिक शिक्षा में प्रश्न पत्रों के प्रारूप में परिवर्तन किया गया है।  इसमें लिखित परीक्षा के 70 अंक के प्रश्नपत्रों को दो भागों में बांटा जाना है। 70 अंक के प्रश्न पत्र के लगभग 30 प्रतिशत अंक यानि 20 अंक का पहला भाग बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा, जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा।

Related posts

भारत इजरायल की मिसाइलों से चीन को देगा मात..

Mamta Gautam

खरीद फरोख्त की आशंका के बीच कांग्रेस के 80 विधायक पहुंचे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

Shubham Gupta

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 35.79 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar