featured यूपी

10 करोड़ टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

amit mohan prasad 10 करोड़ टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8,817 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 19,78,525 लोगों को कोरोना से निजात मिली है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3,807 नये मामले आये हैं। उत्तर प्रदेश 10 करोड़ से अधिक कोविड का टेस्ट करने वाला देश में पहला राज्य है।

Covid-19 India Update: कोरोना का नया रिकॉर्ड, 1 दिन में करीब 3.15 लाख मामले  और 2104 डेथ - The Financial Express

10 करोड़ टेस्ट करवाने वाला यूपी पहला राज्य

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार की ओर से कोरोना पर भी पूरी नजर रखी जा रही है। कोरोना कंट्रोल करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। वहीं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,02,895 सैम्पल की जांच की गई। कोरोना संक्रमण के 3,807 नये मामले आये हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 10 करोड़ से अधिक कोविड का टेस्ट करने वाला देश में पहला राज्य है।

अब तक कुल 19,78,525 लोग कोविड-19 से ठीक हुए

अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 10,02,50,419 सैम्पल की जांच की गई हैं। कल विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,02,328 सैम्पल भेजे गए। 24 घण्टों में 8,817 लोग और अब तक कुल 19,78,525 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 36,411 एक्टिव मामले हैं। वहीं 34,829 लोग होम आइसोलेशन में है। कोविड की इस लहर में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले अधिकतर लोग घर में ही रहकर ठीक हो रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के घर में जाकर उनके हालचाल ले रही है और उन्हें मेडिसिन उपलब्ध करा रही हैं।

‘एक दिन में 13,16,676 वैक्सीन की डोज दी गयी’

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का काम लगातार किया जा रहा है। प्रदेश में 03 फरवरी, 2022 को एक दिन में 13,16,676 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक 14,87,29,095 लोंगों को पहली डोज दी गई जो उनकी अनुमानित संख्या का 100 प्रतिशत से अधिक है। 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल दूसरी डोज 10,55,34,301 दी गयी जो उनकी अनुमानित संख्या का 71.59 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,01,98,578 और दूसरी डोज 1,61,386 दी गयी है।

‘गुरुवार तक 15,98,417 प्रीकॉशन डोज दी गयी’

उन्होंने बताया कि गुरुवार तक 15,98,417 प्रीकॉशन डोज दी गयी हैं। कल तक कुल 26,62,21,777 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्ट पॉजिटिव दर में गिरावट आ रही है। संक्रमण दर घटकर कल 2.23 प्रतिशत तक आ गई है। प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

Related posts

तेजस्वी के ट्वीट पर जदयू ने किया पलटवार कहा, ट्विटर बउआ खेल रहे चूहा-बिल्ली का खेल

Ankit Tripathi

तीन तलाक पर आवैसी बोले, करते रहेंगे विरोध, सदन में हो गई तीखी बहस

bharatkhabar

ABSA अधिकारी ने लगाए BSA अधिकारी पर गंभीर आरोप

Pradeep sharma