featured यूपी

लखनऊ: लड़कियों की मैराथन को नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस बोली- प्रदेश में अहंकार और दंभ से भरी सरकार

WhatsApp Image 2021 12 25 at 6.46.45 PM लखनऊ: लड़कियों की मैराथन को नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस बोली- प्रदेश में अहंकार और दंभ से भरी सरकार
shivnandan 1 लखनऊ: लड़कियों की मैराथन को नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस बोली- प्रदेश में अहंकार और दंभ से भरी सरकार शिव, संवाददाता

लखनऊ में कांग्रेस की 26 दिसंबर को तय लड़कियों की मैराथन को योगी सरकार ने इजाज़त नहीं दी। धारा 144 और कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए सरकार ने इस मैराथन की अनुमति नहीं दी। वहीं इसको लेकर अब कांग्रेस ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

WhatsApp Image 2021 12 25 at 6.46.46 PM लखनऊ: लड़कियों की मैराथन को नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस बोली- प्रदेश में अहंकार और दंभ से भरी सरकार

कांग्रेस द्वारा आयोजित लड़कियों की मैराथन को नहीं मिली अनुमति

लखनऊ में कांग्रेस की 26 दिसंबर को तय लड़कियों की मैराथन को योगी सरकार ने इजाज़त नहीं दी। धारा 144 और कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए सरकार ने इस मैराथन की अनुमति नहीं दी। वहीं इसको लेकर अब कांग्रेस ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी कि 26 दिसम्बर को लखनऊ के 1090 चौराहे से होने वाली लड़कियों की मैराथन को जिला प्रशासन की अनुमति न मिलने की वजह से स्थगित कर दिया गया है।

लोकतंत्र में ऐसी हरकत शर्मनाक है- कांग्रेस

इसके साथ ही सुप्रिया श्रीनेत ने इसे शर्मनाक बताते हुए योगी सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यह इस प्रदेश की लड़कियों का कार्यक्रम था, राजनीतिक कार्यक्रम था ही नहीं। लोकतंत्र में ऐसी हरकत शर्मनाक है, मापदंड सबके लिए एक जैसे होने चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैराथन तो होगी, जगह तय होगी, परमीशन के साथ होगी।

‘क्या मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोरोना का अटैक नहीं होता?’

सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाते हुए कहा कि 1090 से सिर्फ सात किलोमीटर दूर ठीक मैराथन के प्रस्तावित समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए धारा 144 नहीं है क्या? क्या मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोरोना का अटैक नहीं होता है? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अहंकार और दंभ से भरी सरकार है। इसने नैतिकता को ताख पर रख दिया है।

Related posts

प्रबुद्ध जन सम्मेलन से सत्ता की उम्मीद में बसपा, गुरुवार को लालगंज में आयोजन

Aditya Mishra

Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण

Rahul

कन्हैया कुमार ने बेगूसराय से ठोकी ताल, गिरिराज सिंह का ‘विश्वास’ डगमगाया

bharatkhabar