featured यूपी

18 दिसंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं ‘गंगा एक्सप्रेस वे’ का शिलान्यास, सीएम योगी रहेंगे साथ!

Modi Jewar 18 दिसंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं ‘गंगा एक्सप्रेस वे’ का शिलान्यास, सीएम योगी रहेंगे साथ!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शहजहांपुर में ‘गंगा एक्सप्रेस वे’ का शिलान्यास कर सकते हैं।  पीएम मोदी जिले से रूहेलखंड का चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। उनके इसी महीने यहां आने की संभावना है।

Jewar airport and purvanchal expressway will very important for commercial point of view in up and bihar nodrss - Opinion: जेवर एयरपोर्ट और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते बहेगी यूपी-बिहार में ...

पीएम मोदी कर सकते हैं ‘गंगा एक्सप्रेस वे’ का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शहजहांपुर में ‘गंगा एक्सप्रेस वे’ का शिलान्यास कर सकते हैं।  पीएम मोदी जिले से रूहेलखंड का चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। उनके इसी महीने यहां आने की संभावना है। जिसके संकेत मिलते ही अधिकारियों ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं। यहां वह गंगा एक्सप्रेस वे व हवाई पट्टी के शिलान्यास के साथ ही कई अन्य सौगात दे सकते हैं। शहीद संग्रहालय सहित कई अन्य कार्यों का लोकार्पण कर सकते हैं।

अभी नहीं हुई कार्यक्रम की अधिकारिक पुष्टि

हालांकि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन उनके 18 दिसंबर को आने की संभावना जतायी जा रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री के जलालाबाद क्षेत्र में आने की संभावना थी। क्योंकि जिले में गंगा एक्सप्रेस वे में सबसे अधिक गांव इसी तहसील क्षेत्र से शामिल हैं, लेकिन कोलाघाट पुल ढह जाने के कारण अधिकारियों को वहां तैयारियां कर पाना संभव नहीं होगा। इसलिए अब प्रधानमंत्री के आने की स्थिति में रोजा या बरेली मोड़ के पास मैदान में सभा हो सकती है।

594 किमी लंबा होगा गंगा एक्सप्रेस-वे

इससे पहले प्रधानमंत्री 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी यहां आए थे। उन्होंने रोजा के रेलवे मैदान में कृषि रैली की थी। अब वह विधानसभा चुनावों से पहले यहां आ रहे हैं। बता दें कि मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा छह लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे तक बनाया जाएगा। इसको बनाने का जिम्मा अडानी समूह और आईआरबी को दिया गया है। करीब 36 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनियों का सेलेक्शन हो गया। कुल 3 कंपनियों ने बोली लगाई थी। यूपी सरकार का दावा है कि यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।

Related posts

मकान में घुसे 2 चोरों को रंगे हाथों पकड़ा

Breaking News

ये है दंगल के असली बापू…..देखिए तस्वीरें

kumari ashu

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश राजस्थान सरकार चुकाएगी 48 लाख रुपये

mohini kushwaha