featured यूपी

जानिए, कानपुर मेट्रो में सफर करने के लिए कितना देना होगा किराया, क्या है इस मेट्रो की खासियसत ?

first trainset जानिए, कानपुर मेट्रो में सफर करने के लिए कितना देना होगा किराया, क्या है इस मेट्रो की खासियसत ?

कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो चुका है। जिसके बाद से अब लोगों के जहन में एक ही सवाल है कि मेट्रो जब चलेगी तो उसका किराया क्या होगा। तो चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि कितनी किलोमीटर की दूरी तक आपको कितना किराया देना होगा।

कानपुर मेट्रो में सफर करने के लिए देना होगा इतना किराया 

कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो चुका है। रेलवे डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (RDSO) की टीम ने ट्रायल के लिए सेंसर लगाने का काम शुरू कर दिया। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया था। जिसके बाद से काम तेजी से हो रहा है।  अब सवाल ये है कि कानपुर मेट्रोल का किराया मिनिमम और अधिकतम कितना होगा। बता दें कि लखनऊ की तर्ज पर कानपुर मेट्रो का किराया भी मिनिमम 10 रुपए होगा। अधिकतम 30 रुपए चुकाना होगा।

बिना ड्राइवर के दौड़ेगी कानपुर मेट्रो

कानपुर में IIT से मोतीझील के 9 किमी. सेक्शन में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू है। ट्रायल रन पूरा होने पर एनओसी के बाद कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) की टीम निरीक्षण करेगी। CRS की मंजूरी के बाद ही मेट्रो लोगों के लिए शुरू हो पाएगी। कानपुर मेट्रो ट्रेन पूरी तरह ऑटोमैटिक है। संचालन में ड्राइवर की जरूरत नहीं है। हालांकि ट्रेन के संचालन के दौरान ट्रेन में ड्राइवर रहेगा। लेकिन वह सिर्फ इंजन स्टार्ट करेगा। कोई इमरजेंसी होती है या फिर पैसेंजर गेट में फंस गया। इस सिचुएशन में ही ड्राइवर ट्रेन को रोक सकेगा।

दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए 10 रुपये देने होंगे

कानपुर मेट्रोल में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए आपको 10 रुपए देने होंगे। तीसरे स्टेशन तक चार्ज 15 रुपए होगा। 6वें स्टेशन तक पहुंचने के लिए आपको 20 रुपये पे करने होंगे। वहीं नौवें स्टेशन तक 30 रुपए देने होंगे।

कानपुर मेट्रो की ख़ासियत
  • एक बार में 974 यात्री सफर कर सकेंगे।
  • ट्रेनों की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटा तक होगी।
  • फायर और क्रैश सेफ्टी के मानकों पर खरी है।
  • हर मेट्रो ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
  • हर ट्रेन में 56 यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और 36 एलसीडी पैनल्स हैं।
  • मेट्रो ट्रेन में ट्रेन आपरेटर से  यात्री बात कर सकेंगे।
  • वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ट्रेनों में मॉडर्न प्रापल्सन सिस्टम होगा।
  • ट्रेनों में कार्बन-डाई-आक्साइड सेंसर लगे हैं। ये भीड़ के हिसाब से कूलिंग करेंगे।
  • मेट्रो ट्रेन के ट्रैक पर एक भी OHE लाइन नहीं बिछाई गई है।

Related posts

आगरा: बाढ़ में बहा घड़ियालों का आशियाना, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

अपने जन्मदिन के अवसर पर बोले मुलायम, मुसलमान नहीं हैं सपा से खफा

Breaking News

खुदाई में मिला खजाना, जेसीबी चालक और मजदूरों ने आपस में बांट लिए सिक्के

Shailendra Singh