featured देश यूपी

कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी पूरी, 150 करोड़ से अधिक मिला कैश, हिरासत में बेटा

1640323349 कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी पूरी, 150 करोड़ से अधिक मिला कैश, हिरासत में बेटा

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को इतना पैसा मिला जिसे गिन्ने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग गया।
समाजवादी इत्र के कारोबारी के घर मिले 150 करोड़ …. – Agrit Patrika

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर 150 करोड़ से अधिक मिला कैश

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को इतना पैसा मिला जिसे गिन्ने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कई अलमारियों में नोट भरे मिले हैं। नोटों की गिनती के बाद अब इनकम टैक्स की टीम ने पीयूष जैन के बेटे को हिरासत में ले लिया है। टीम पीयूष जैन के बेटे को हिरासत में लेकर घर से निकल गई है।

नोटों को गिनने के लिए मंगानी पड़ी 8 मशीनें

बता दें कि कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर पर डीजीजीआई और इनकम टैक्स ने गुरुवार को छापा मारा था। इस दौरान वहां टीम को पैसों से भरी अलमारियां मिली। जिसके बाद नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी। नोटों को गिनने के लिए 8 मशीनें मंगानी पड़ी थी। यह छापेमारी करीब 24 घंटे से ज्यादा समय तक चली।

40 से ज्यादा कम्पनियों से चला रहे इत्र कारोबार

बता दें कि पीयूष जैन कन्नौज की इत्र वाली गली में अपना इत्र का कारोबार करते हैं। इनके कन्नौज, कानपुर के साथ मुंबई में भी ऑफिस हैं। इनकम टैक्स को इनकी लगभग चालीस से ज्यादा ऐसी कम्पनियां मिली है, जिनके माध्यम से पीयूष जैन अपना इत्र कारोबार चला रहे थे।  जानकारी के मुताबिक, पहले ये छापा अहमदाबाद की डीजीजीआई यानी जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने डाला था, लेकिन जब पीयूष जैन के यहां नोटों का अम्बार मिलने लगा तो इनकम टैक्स की टीम को शामिल कर लिया गया था।

Related posts

वीरप्पन को मौत के घाट उतारने वाले ऑफिसर को मिली जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी

Rani Naqvi

कठुआ गैंगरेप: दुष्कर्म के बाद बच्ची की पत्थरों से हत्या, पुलिस अधिकारी बोला- मारने से पहले मुझे करने दो रेप

rituraj

कश्मीरी गेट के पास DPS स्टूडेंट ने कार से 5 को रौंदा, 2 की मौत

shipra saxena