featured यूपी

EXCLUSIVE बातचीत में दारा सिंह ने बताई इस्तीफा देने की वजह, कहा- 5 साल तक न्याय नहीं मिला

vlcsnap 2022 01 12 19h15m37s160 EXCLUSIVE बातचीत में दारा सिंह ने बताई इस्तीफा देने की वजह, कहा- 5 साल तक न्याय नहीं मिला

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी को लेकर भारत खबर के संवाददाता शिवनंदन सिंह ने उनसे खास बातचीत की है।

vlcsnap 2022 01 12 19h15m33s805 EXCLUSIVE बातचीत में दारा सिंह ने बताई इस्तीफा देने की वजह, कहा- 5 साल तक न्याय नहीं मिला

इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह ने खास बातचीत 

उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं के इस्तीफे की झड़ी लगी हुई है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी को लेकर भारत खबर के संवाददाता शिवनंदन सिंह ने उनसे खास बातचीत की है। जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। साथ ही उन्होंने कहा कि 5 साल तक लोग पीड़ित और परेशान रहे और इसी कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है।

vlcsnap 2022 01 12 19h06m59s726 EXCLUSIVE बातचीत में दारा सिंह ने बताई इस्तीफा देने की वजह, कहा- 5 साल तक न्याय नहीं मिला

‘5 साल तक दलित समाज के लोग उपेक्षित रहे’

भारत खबर से बातचीत में दारा सिंह चौहान ने कहा कि नौजवान सड़कों पर घूमते रहे, किसान तरसता रहा, जिस पिछड़े दलित समाज के लोगों ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया वही 5 साल तक उपेक्षित रहा। दलित समाज पीड़ित और परेशान था। उनको न्याय न मिल पाने के कारण उन्होंने इस्तीफे का फैसला लिया। वहीं जब उनसे केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट कर लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने उस पर किसी तरह का कमेंट करने से इनकार कर दिया।

vlcsnap 2022 01 12 19h06m47s805 EXCLUSIVE बातचीत में दारा सिंह ने बताई इस्तीफा देने की वजह, कहा- 5 साल तक न्याय नहीं मिला

अब तक कई विधायकों और मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि बीजेपी के दो मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद दारा सिंह चौहान ने भी मंत्री पद छोड़ दिया है। इसके साथ ही बीजेपी के कई विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है। पिछले 24 घंटों में यानी कल से छह नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इसके पहले बुधवार को ही मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पार्टी छोड़ आरएलडी में शामिल हो गए हैं। अवतार चार बार के सांसद रहे हैं। बुधवार सुबह उन्होंने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी से मुलाकात की। इसकी तस्वीर भी जयंत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Related posts

नहीं मिली प्रोत्साहन राशि, चिकित्साकर्मी जताएंगे विरोध

sushil kumar

नवाज शरीफ ने कहा: कश्मीर भारत का आतंरिक मामला नहीं

bharatkhabar

Corona In UP: यूपी में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, शनिवार सुबह मिले 53 नए केस

Rahul