featured यूपी

14 फरवरी से शुरू होगा हनुमान जी का तीन दिवसीय भंडारा, हर साल पहुंचते हैं लाखों भक्त

WhatsApp Image 2022 02 12 at 6.22.16 PM 14 फरवरी से शुरू होगा हनुमान जी का तीन दिवसीय भंडारा, हर साल पहुंचते हैं लाखों भक्त
अमित गोस्वामी, संवाददाता

गोवर्धन के डीग मार्ग स्थित हनुमान बाग आश्रम पर आस्था और विश्वास के तीन दिवसीय वार्षिक भंडारे का शुभारंभ 14 फरवरी को होगा। वार्षिक महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

WhatsApp Image 2022 02 12 at 6.22.16 PM 1 14 फरवरी से शुरू होगा हनुमान जी का तीन दिवसीय भंडारा, हर साल पहुंचते हैं लाखों भक्त

14 फरवरी से शुरू होगा हनुमान जी का तीन दिवसीय भंडारा

गोवर्धन के डीग मार्ग स्थित हनुमान बाग आश्रम पर आस्था और विश्वास के तीन दिवसीय वार्षिक भंडारे का शुभारंभ 14 फरवरी को होगा। वार्षिक महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव में समूचे ब्रज के साथ बाहर से आने वाले लाखों भक्त प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है।

WhatsApp Image 2022 02 12 at 6.22.17 PM 14 फरवरी से शुरू होगा हनुमान जी का तीन दिवसीय भंडारा, हर साल पहुंचते हैं लाखों भक्त

14, 15 व 16 फरवरी को उत्सव का आयोजन

वीं इस महोत्सव को लेकर हनुमान बाग के महंत संत सियाराम दास महाराज ने बताया कि ठाकुर जी की लीला का अनुष्ठान है। माह मास की 14, 15 व 16 फरवरी को उत्सव का आयोजन है। इस भंडारे में आने वाले भक्त नारायण के रूप में आते हैं। यहां वैष्णव पद्धति से पंगत होती है। इस आयोजन की सफलता का कारण अनुशासन है। भंडारे की व्यवस्था में सैकड़ों ब्रजवासी स्वयं ही जुट जाते हैं।

WhatsApp Image 2022 02 12 at 6.22.16 PM 14 फरवरी से शुरू होगा हनुमान जी का तीन दिवसीय भंडारा, हर साल पहुंचते हैं लाखों भक्त

गिरिराज महाराज तलहटी के संतों का होगा स्वागत

उन्होंने बताया कि यहां छोटे-बड़े व अमीर-गरीब का कोई भेद नहीं है। गिरिराज महाराज तलहटी के संतों का स्वागत किया जाएगा। उत्सव में गांव से लेकर कस्बा, शहर से जुड़े लोग, स्कूल-कालेज के विद्यार्थी शामिल होते हैं। पूर्णिमासी पर गिरिराज जी की परिक्रमा करने वाले भक्त भी प्रसाद को ग्रहण कर पुण्य के भागी बनते हैं। इस अवसर पर गिरधारी सेठी, राधाचरन कौशिक, ब्रजकांत आदि थे।

Related posts

लो जी…लालू बोले: हमारी सरकार बनने से देश में बारिश

bharatkhabar

30 साल तक की देश की सेवा, बाद में बताया अवैध प्रवासी

Pradeep sharma

सराहनीय: बिन भाई की बहनों के बीच पहुंची खाकी, बंधवाई राखी

Shailendra Singh