featured यूपी

कांग्रेस का बीजेपी पर कटाक्ष, लल्लू बोले- सहारा इंडिया कंपनी में फंसा लोगों का पैसा, सरकार क्यों नहीं दे रही जवाब

vlcsnap 2022 01 02 21h21m23s681 कांग्रेस का बीजेपी पर कटाक्ष, लल्लू बोले- सहारा इंडिया कंपनी में फंसा लोगों का पैसा, सरकार क्यों नहीं दे रही जवाब
shivnandan 1 कांग्रेस का बीजेपी पर कटाक्ष, लल्लू बोले- सहारा इंडिया कंपनी में फंसा लोगों का पैसा, सरकार क्यों नहीं दे रही जवाब शिवनंदन, संवाददाता

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लोगों का जो पैसा सहारा इंडिया की कंपनियों में है उसका मामला न तो सेबी में है न कोर्ट में फिर भी आखिर लोगों का पैसा वापस क्यों नहीं हो रहा।

vlcsnap 2022 01 02 21h21m21s430 कांग्रेस का बीजेपी पर कटाक्ष, लल्लू बोले- सहारा इंडिया कंपनी में फंसा लोगों का पैसा, सरकार क्यों नहीं दे रही जवाब

‘सहारा इंडिया कंपनी में फंसा लोगों का पैसा, सरकार क्यों नहीं दे रही जवाब’

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वार पलटवार और आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लोगों का जो पैसा सहारा इंडिया की कंपनियों में है उसका मामला न तो सेबी में है न कोर्ट में फिर भी आखिर लोगों का पैसा वापस क्यों नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदार, मजदूर, गरीबों का पैसा वापस न होना बड़ी बात है।

‘बीजेपी सरकार से जानना चाहता हूं कि आखिर वो क्या चाहते हैं’

वहीं बीजेपी से सवाल करते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मैं बीजेपी सरकार से जानना चाहता हूं कि आखिर वो क्या चाहते हैं। सपा से भी जानना चाहता हूं कि 2012 से 17 तक उनकी सरकार थी उन्होंने क्या किया। जिन लोगों ने सहारा इंडिया को पैसा दिया उनसे लोगों के पैसे दिलवाने में सरकार को क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 4 जनवरी को जिले स्तर पर प्रदर्शन करेगी।

‘आखिर लोगों का पैसा वापस क्यों नहीं हो रहा’

वहीं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज दो महत्वपूर्ण बातों को लेकर आया हूं। सहारा इंडिया कंपनी में करोड़ो लोगों का पैसा जमा है जिसमें गरीब, मजदूर गरीब हैं। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इन लोगों ने सहारा इंडिया आरडी और एफडी जमा की है। आज इन लोगों की मियाद पूरी हो चुकी है लोग ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। प्रदेश में कोई मोहल्ला नहीं होगा जहां लोगों ने सहारा इंडिया में जमा न किया हो। उन्होंने कहा कि जब सरकार से हमने सवाल पूछा की आखिर लोगों का पैसा वापस क्यों नहीं हो रहा तो सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। सहारा इंडिया की दो कंपनियों में लोगों का लगभग दो करोड़ 24 करोड़ रुपया जमा है।

Related posts

संघ का सोनिया पर वार कहा: पार्टी से ज्यादा महत्व रखता है परिवार

bharatkhabar

तमिलनाडु के मसले में केंद्र की कोई भूमिका नहीः नायडू

Rahul srivastava

लखनऊ: अवैध अतिक्रमण पर चला आवास विकास परिषद का बुल्डोजर, दुकानदारों ने किया विरोध

Saurabh