featured यूपी

गोरखपुर में सीएम योगी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर सीएम ने ली मीटिंग, अधिकारियों को दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के आदेश

yogi2 गोरखपुर में सीएम योगी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर सीएम ने ली मीटिंग, अधिकारियों को दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं। सोमवार को गोरखनाथ में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत कार्यों, जल भराव वाले क्षेत्रों की स्थिति एवं विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर सीएम ने ली मीटिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं। सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत कार्यों, जल भराव वाले क्षेत्रों की स्थिति एवं विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाने और ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए आदेश

बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री को बाढ़ राहत के लिए अब तक प्रशासन की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि राहत कार्यों को तेज किया जाए और बाढ़ के बाद बीमारियों की आशंका रहती है इसलिए पहले से इसको लेकर भी उपाय किए जाएं। वहीं सीएम ने गांवों में साफ-सभाई के साछ साथ दवा का छिड़कवा करने के काम में भी तेजी लाने को कहा।

बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ठीक किया जाए- सीएम

गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने उनका आशीर्वाद लिया। वहीं सीएम ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग, गोरखपुर-देवरिया, जेल बाईपास रोड, नौसढ़-पैडलेगंज, जंगल कौड़िया-मोहद्दीपुर एवं मेडिकल कालेज रोड के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछार

lucknow bureua

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे ग्वालियर, तीन दिन रहेंगे

Rani Naqvi

11 एससी परिवारों ने बारिश की वजह से स्कूल में शरण ली, सदन में विधायक का हंगामा

Trinath Mishra